PM Modi Wayanad Visit : पीएम मोदी शनिवार को वायनाड के भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और समीक्षा बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे.
10 August, 2024
PM Modi Wayanad Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को केरल के वायनाड का दौरा करेंगे. पीएम मोदी भूस्खलन से हुई तबाही और आपदा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे कन्नूर पहुंचेंगे और फिर वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. बता दें कि वायनाड में भूस्खलन के कारण 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. कई लोग अब भी लापता हैं.
शनिवार को नहीं चलाया जाएगा तलाशी अभियान
प्रधानमंत्री वायनाड में राहत पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे और हादसे में जीवित बचे लोगों से बातचीत भी करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान में शामिल दल उन्हें निकासी प्रयासों के बारे में जानकारी देंगे. पीएम के दौरे के कारण मुंडाकाई और चूरलमाला में शनिवार को कोई तलाशी अभियान नहीं चलाया जाएगा. सख्त प्रतिबंधों के कारण तलाशी अभियान में शामिल वालेंटियर्स और अन्य लोगों को आपदा क्षेत्रों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. हालांकि जिला कलेक्टर ने कहा है कि रविवार को तलाशी अभियान फिर से शुरू किया जाएगा.
जानिए पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
मिली जानकारी के अनुसार पीएम विशेष विमान से कन्नूर पहुंचेंगे और फिर वहां से हेलीकाप्टर के जरीए भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसके बाद पीएम राहत शिविर और अस्पताल जाएंगे, जहां वह पीड़ितों और भूस्खलन में जीवित बचे लोगों से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी वायनाड में समीक्षा बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे, जिसमें उन्हें घटना और जारी राहत प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: PM Modi Visit Wayanad: वायनाड जाएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यहां जानिए PM मोदी के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल