Purnia Seat Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार के पूर्णिया में अपने आवास और कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी का झंडा लगाकर मतदाताओं को साधने की कोशिश की, जिसके बाद कांग्रेस ने नाराजगी जताई है.
08 April, 2024
कांग्रेस के झंडे के साथ चुनाव लड़ेंगे पप्पू यादव
Pappu Yadav: बिहार की राजनीति में पप्पू यादव का नाम पिछले काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ है. पप्पू यादव का पूरा नाम राजेश रंजन है और वह कांग्रेस के नेता हैं. उन्होंने हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता ली है और अब बिहार में पूर्णिया सीट पर कांग्रेस और RJD के बीच खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है. पप्पू यादव ने यहां से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. 2 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के बाद पप्पू यादव ने कांग्रस के झंडे के साथ ही चुनाव लड़ने का फैसला किया. इससे पहले पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से तीन बार जीत हासिल की है.
कांग्रेस के झंडे पर RJD नेताओं की नाराजगी
पप्पू यादव ने कहा कि जनता चाह रही है कि मैं चुनाव लडूं. कोशिश रहेगी कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर ही चुनाव लडूंगा. इसके साथ ही पप्पू यादव ने अपने आवास पर कांग्रेस का झंडा लगाकर जनता को यह मैसेज दिया कि वह इस झंडे के साथ चुनाव लड़ेंगे. पप्पू यादव के कांग्रेस का झंडा उपयोग करने से पूर्णिया में नेताओं के बीच विवाद खड़ा हो गया. कई नेताओं समेत RJD की उम्मीदवार बीमा भारती ने भी नाराजगी जताई है. पप्पू यादव ने उनके दावों को खारिज कर दिया और कहा कि मुझे राहुल और सोनिया गांधी का आशीर्वाद मिला है. सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मुझे पसंद करते हैं और मुझसे प्यार करते हैं, मैं कांग्रेस को बचाना और स्थापित करना चाहता हूं, इसलिए मैं उनके झंडे का इस्तेमाल कर रहा हूं.
लोकसभा चुनावों में पप्पू यादव की बड़ी जीत
1996 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने पूर्णिया से पप्पू यादव को उम्मीदवार बनाया और उन्होंने जीत हासिल की. फिर 1999 में चुनाव हुआ, पप्पू यादव निर्दलीय लड़े और तीसरी बार सांसद चुने गए. 2004 तक वह RJD में शामिल हो गए और मधेपुरा सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे.
यहां भी पढ़ें- चुनावी बॉन्ड के जरिए कंपनियों को पहुंचाया फायदा, जल्द होनी चाहिए SIT जांच : वकील प्रशांत भूषण