Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने पीएम मोदी के ध्यान लगाने पर सवाल उठाया है. प्रधानमंत्री के ध्यान लगाने के ठीक एक दिन पहले कांग्रेस ने बुधवार को चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है.
30 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कन्याकुमारी में एकांतवास में तीन दिनों तक ध्यान लगाने को लेकर बवाल हो गया है. कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस कदम पर सवाल उठाया है. प्रधानमंत्री के ध्यान लगाने के ठीक एक दिन पहले कांग्रेस ने बुधवार को चुनाव आयोग(Election Commission of India) का दरवाजा खटखटाया है. कांग्रेस का कहना है कि यह आदर्श आचार संहिता (MCC) का उल्लंघन है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव आयोग के कार्यालय में गए और वहां चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की.
प्रचार करने की नहीं दी जानी चाहिए अनुमति
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से कहा है कि ’48 घंटे की मौन अवधि के दौरान किसी को भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रचार करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.’ उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का कन्याकुमारी में एकांतवास में तीन दिनों तक ध्यान लगाने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा. उन्होंने पीएम मोदी का यह कदम किसी भी तरीके से प्रचार करने या फिर सुर्खियों में बने रहने की रणनीति है. उन्होंने कहा कि पीएम के ध्यान लगाने को 1 जून की शाम तक के लिए टाल देना चाहिए और वो करना ही चाहते हैं तो इसे मीडिया को प्रसारित न करने का निर्देश दिया जाना चाहिए.
विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान अभ्यास करेंगे पीएम
बता दें कि कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री 30 मई को यहां के प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में लगभग दो दिवसीय ध्यान अभ्यास शुरू करेंगे और इस हाई प्रोफाइल कार्यक्रम के बाद जिले को कड़ी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. श्रद्धेय हिंदू संत के नाम पर प्रसिद्ध समुद्र के बीच स्थित स्मारक पर पीएम मोदी के 45 घंटे के प्रवास के लिए भारी सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. BJP नेताओं ने कहा था कि पीएम मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार के समापन के बाद स्वामी विवेकानन्द को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए गए रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाएंगे. पीएम ने 2019 के चुनाव अभियान के बाद भी केदारनाथ गुफा में इसी तरह का अभ्यास किया था.
यह भी पढ़ें : तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर की भविष्यवाणी, कहा – 4 जून के बाद ले सकते हैं एक और यू-टर्न