Lok Sabha Election 2024 : राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आरक्षण के खिलाफ हैं. वह आपसे आरक्षण छीनना चाहते हैं, देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा आरक्षण को 50 फीसदी से बढ़ाना है.
05 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के बीच सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार कर रही है. इसी बीच तेलंगाना में आदिलाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत निर्मल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ये चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है. एक तरफ कांग्रेस है जो संविधान की रक्षा के लिए खड़ी है और दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-BJP खड़ी है जो इसे खत्म करना चाहती है.
हमारा मकसद 50 फीसदी आरक्षण को बढ़ाना
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आरक्षण के खिलाफ हैं. वह आपसे आरक्षण छीनना चाहते हैं, देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा आरक्षण को 50 फीसदी से बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि अगर पार्टी केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह 50 प्रतिशत की सीमा को तोड़ देगी और कोटा 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ा देगी.
हम आर्थिक सर्वेक्षण करवाएंगे
कांग्रेस नेता हर मंच से केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कह रहे हैं कि वह गरीब, दलित, आदिवासी और ओबीसी का आरक्षण खत्म कर उनके अधिकार छीनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जबकि हमारी सरकार आने पर सबसे पहले आर्थिक और जातीय सर्वेक्षण करवाकर एक्सरा करेगी और उसी आधार पर देश में योजना बनाएगी.
ये भी पढ़ें- ‘हमारा लक्ष्य, दुनिया के सभी देशों तक पहुंचना’, TIE सिलिकॉन वैली की अध्यक्ष ने दिया बयान