Rahul Gandhi Lok Sabha Speech Expunged: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अपने भाषण का कुछ अंश हटाए जाने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
02 July, 2024
Rahul Gandhi Lok Sabha Speech Expunged: लोकसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भाषण के कुछ अंश लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) के निर्देश पर रिकॉर्ड में से हटा दिए गए. इस पर राहुल गांधी ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी की दुनिया में सत्य मिटाया जा सकता है, लेकिन हकीकत में नहीं मिटाया जा सकता. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है.
राहुल ने अपने भाषण के हटाए गए अंश को जोड़ने की मांग की
राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें जो सदन में कहना था, कह दिया और यही सच भी है. राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई को जितना भी मिटाना है मिटाएं, लेकिन सच तो सच है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने लोकसभा में दिए गए भाषण में से हटाए गए अंशों को फिर से जोड़ने की मांग की है. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर मांग की है कि सोमवार को सदन में दिए गए उनके भाषण के जिस हिस्से को हटा दिया गया है, उसे वापस से सदन की कार्यवाही में जोड़ा जाए. राहुल ने ओम बिरला को लिखी चिट्ठी में कहा कि मेरे भाषण के अंश हटाए जाने से वो हैरान हैं. अनुराग ठाकुर ने भी संसद में आपत्तिजनक बातें कही, लेकिन उनके भाषण से केवल एक शब्द हटाया गया है.
किन-किन बातों को राहुल के भाषण से हटाया गया?
- हिंदुओं और हिंसा को लेकर दिया गया बयान
- जब भी पीएम मोदी की तरफ देखता हूं तो वो मेरे देखने पर नहीं मुस्कुराते वाला बयान
- अंबानी और अडानी को लेकर की गई टिप्पणी
- आरक्षण को लेकर की गई टिप्पणी
- अल्पसंख्यकों के साथ BJP की ओर से किया जा रहा अनुचित व्यवहार वाला बयान
- अग्निवीर सेना है पीएमओ की योजना वाला बयान
- BJP 24 घंटे फैलाती है नफरत और हिंसा वाला बयान
यह भी पढ़ें : Parliament Session 2024 : राहुल के बाद अब अखिलेश का ‘वार’, कहा- लोकसभा चुनाव में हुई सांप्रदायिक राजनीति की हार