Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में आयोजित एक रैली में कहा कि अग्निवीर सेना की नहीं बल्कि पीएम मोदी की योजना है.
22 May, 2024
Rahul Gandhi News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में विपक्षी गुट ‘I.N.D.I.A’ की सरकार बनने के बाद वह इस योजना को कूड़ेदान में फेंक देंगे. हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने पहली बार हिंदुस्तान के जवानों को मजदूर में बदल दिया है. केंद्र में सत्तासीन नरेन्द्र मोदी सरकार कहती है कि दो तरह के शहीद होंगे.
सेना की नहीं पीएमओ की है योजना
राहुल गांधी ने कहा कि सेना में एक नॉर्मल जवान या अफसर, उसके परिवार को पेंशन मिलेगी. शहीद का दर्जा मिलेगा, सारी की सारी सुविधाएं मिलेगी. वहीं दूसरा गरीब घर का बेटा है, जिसको अग्निवीर नाम दिया है. इस अग्निवीर को ना शहीद का दर्जा मिलेगा और ना पेंशन मिलेगी. इसके अलावा, ना कोई सुविधा मिलेगी और ना कैंटीन मिलेगी. यह योजना नरेंद्र मोदी की योजना हैं. ये सेना की योजना नहीं है, सेना इसे नहीं चाहती है, बल्कि यह पीएमओ से योजना बनाई गई है.
करेंगे किसानों का कर्ज माफ
उन्होंने कहा कि मैं पहली बात आपको कहना चाहता हूं कि I.N.D.I.A. ब्लॉक की सरकार आएगी तो अग्निवीर योजना को उठाकर हम कूड़ेदान में फेंक देंगे. जैसे ही 4 जून को I.N.D.I.A. गठबंधन की सरकार आएगी हम किसानों का कर्ज माफ करने जा रहे हैं. लिखो जितना लिखना है. किसानों का कर्ज माफ खटाक से हरियाणा और बाकी प्रदेशों का.
14 जून 2022 को लागू हुई थी अग्निवीर योजना
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 14 जून 2022 को सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की थी. इस स्कीम के तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होती है. 10वीं और 12वीं पास कर चुके साढ़े 17 से 21 साल के युवा इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: EC ने BJP और कांग्रेस दी नसीहत, कहा – धार्मिक मसलों पर कसे लगाम