Rahul Gandhi America Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि लड़ाई इस बात पर है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी या वह एक सिख के रूप में गुरुद्वारे में जा सकेगा.
Rahul Gandhi America Visit: लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस वक्त अमेरिका दौरे पर हैं. अमेरिका में राहुल गांधी कई अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं. इन कार्यक्रमों में वह कई मुद्दों पर खुलकर बयान दे रहे है. उन्होंने अभी भारत में हुए लोकसभा चुनाव, जातिगत आरक्षण, RSS को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हैं. इसी क्रम में उन्होंने सिखों की पगड़ी और कड़ा पहनने को लेकर बड़ा बयान दे दिया. इसे लेकर फिर से सियासत गरमा गई है. राहुल गांधी के बयान पर BJP के नेताओं ने भी पलटवार किया है.
हमारी लड़ाई सभी धर्मों के लिए : राहुल गांधी
दरअसल, राहुल गांधी संयुक्त राज्य अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर हैं. शनिवार को वह पहले डलास गए थे. इसके बाद वह सोमवार को वाशिंगटन डीसी पहुंचे. वाशिंगटन डीसी के वर्जीनिया में राहुल गांधी सोमवार को भारतीय अमेरिकियों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि सबसे पहले यह समझना होगा कि लड़ाई किस बारे में है. यह लड़ाई राजनीति के बारे में नहीं है. यह सतही लड़ाई है. उन्होंने आगे की पंक्तियों में मौजूद एक सिख से उसका नाम पूछा. राहुल ने पूछा कि पगड़ी वाले भाई, तुम्हारा नाम क्या है? कांग्रेस नेता ने कहा कि लड़ाई इस बात पर है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी या वह एक सिख के रूप में गुरुद्वारे में जा सकेगा. लड़ाई इसी बात पर है और सिर्फ उसके लिए नहीं, यह सभी धर्मों के लिए है.
यह भी पढ़ें: क्यों अहम है UAE के Crown Prince का भारत दौरा, जानें किन मुद्दों और समझौतों पर होगी चर्चा
मैं छह दशकों से पहन रहा हूं पगड़ी : केंद्रीय मंत्री
राहुल गांधी के इस बयान पर BJP ने पलटवार करते हुए बड़ा हमला बोला. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी की टिप्पणी की निंदा की. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के कार्यक्रम में पगड़ीधारी दर्शक थे. इसलिए उन्होंने अचानक कहा कि भारत में सिख समुदाय में एक खास तरह की चिंता है कि वह पगड़ी नहीं बांध सकते या कड़ा पहनने में उन्हें समस्या होती है. हरदीप सिंह पुरी ने आगे कहा कि अब मैं छह दशकों से पगड़ी पहन रहा हूं. लंबे समय से कड़ा पहन रहा हूं. BJP सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मैं न केवल एक गौरवान्वित सिख हूं बल्कि मुझे इस बात पर भी बेहद गर्व है कि केंद्र की NDA सरकार ने सिख समुदाय की चिंता के मुद्दों को हल करने के लिए हरसंभव प्रयास किया है और मुझे नहीं लगता कि सिखों ने हमारे इतिहास में पहले कभी इतना सुरक्षित और सम्मानित महसूस नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: गठबंधन से पहले पड़ी फूट! Haryana में AAP ने उतारे 20 प्रत्याशी, कांग्रेस को देंगे चुनौती