Rahul Gandhi to visit Gujarat : राहुल गांधी संसद से लेकर सड़क तक BJP पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी को गुजरात में हराने वाले हैं.
06 July, 2024
Rahul Gandhi to visit Gujarat : लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अहमदाबाद (गुजरात) में शनिवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए BJP पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि ‘हम गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को उसी तरह हराएंगे जैसे हमने उसे अयोध्या में हराया है’.
अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहते थे पीएम मोदी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) फैजाबाद संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उनके सर्वेक्षकों ने कहा कि वह हार जाएंगे और उनका राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा.
‘LK आडवाणी की रथयात्रा को हमने हरा दिया‘
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण के दौरान किसानों ने अपनी जमीन खो दी. इसके अलावा अयोध्या के लोग इस बात से भी नाराज थे कि राम मंदिर के उद्घाटन में अयोध्या से किसी को नहीं बुलाया गया. जो आंदोलन एलके आडवाणी ने शुरू किया था, जिसका केंद्र अयोध्या था, I.N.D.I.A. ब्लॉक ने उस आंदोलन को अयोध्या में हरा दिया है.
‘कांग्रेस रेस के घोड़ों को शादी में लगा देती है’
राहुल गांधी ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने हमारा पार्टी कार्यालय तोड़ा, हम उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने जा रहे हैं. गांधी ने कहा कि गुजरात कांग्रेस में कमियां हैं. इसमें दो प्रकार के घोड़े हैं, पहले घोड़े दौड़ के लिए हैं और दूसरे वाले शादी के लिए हैं. लेकिन कांग्रेस रेस के घोड़ों को शादी में लगा देती है और शादी वाले घोड़े रेस में यूज करती है. पिछले विधानसभा चुनाव में हम खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. लेकिन साल 2017 में हमने तीन महीनों की कड़ी मेहनत के बाद अच्छे नतीजे देखें थे. अब हमारे पास पूरे 3 साल हैं और फिनिशिंग लाइन को काफी पीछे छोड़ देंगे. राहुल ने कहा कि कांग्रेस राज्य में 30 साल बाद सरकार बनाने जा रही है.
यह भी पढ़ें- खराब मौसम बना बाधा, रोकी गई अमरनाथ यात्रा; तीर्थयात्रियों को जम्मू से कश्मीर घाटी जाने की नहीं मिल रही अनुमति