Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप किसी से पूछेंगे तो वह महंगाई और बेरोजगारी कहेगा, लेकिन अगर आप मीडिया से देश के मुद्दों के बारे में पूछेंगे तो वे कहेंगे कि देखो अंबानी की शादी हो रही है.
17 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि अगर आप किसी से पूछेंगे तो वह महंगाई और बेरोजगारी कहेगा, लेकिन अगर आप मीडिया से देश के मुद्दों के बारे में पूछेंगे तो वे कहेंगे कि देखो अंबानी की शादी हो रही है, देखो नरेंद्र मोदी ने क्या कहा, मैं प्रधानमंत्री से जो चाहूं कहलवा सकता हूं.
‘मीडिया नरेन्द्र मोदी का है’
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी आप कभी अडानी-अंबानी का नाम नहीं लेते. दो दिन बाद आप कहते हैं कि अडानी-अंबानी मैंने कहा था हम बैंक खातों में पैसा डालेंगे ‘ठकथक’. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मुझे यहां मीडिया के लोगों का स्वागत करना होगा, लेकिन वे हमारे दोस्त नहीं हैं. वो सभी नरेन्द्र मोदी और अडानी के दोस्त हैं. आज कल नरेन्द्र मोदी ‘गोदी मीडिया’ को बहुत इंटरव्यू दे रहे हैं. एक कमरे में इंटरव्यू होता है, जहां दो-चार गोदी मीडिया के पत्रकार होते हैं. ऐसे इंटरव्यू में किसानों, मजदूरों, बेरोजगारी या महंगाई की बात नहीं होती, क्योंकि यह मीडिया नरेन्द्र मोदी का है.
पीएम चाहते हैं कि देश में केवल 20-22 लोग ही अमीर रहें
कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि देश में 20-22 लोग अमीर रहें और बाकी लोग गरीब रहें. राहुल गांधी ने कहा कि BJP के नेताओं ने साफ कहा है कि अगर वे चुनाव जीत गए तो संविधान बदल देंगे. अगर संविधान खत्म हो गया तो PSU नहीं रहेंगे, नौकरियां नहीं रहेंगी,आरक्षण छीन लिया जाएगा. आपके सारे अधिकार खत्म हो जाएंगे तो संविधान के बिना देश के सिर्फ 22-25 अमीर लोगों के पास ही अधिकार रहेगा, बाकी सभी के हक छीन लिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : ‘लालू जी का लड़का 10वीं पास भी नहीं है’, प्रशांत किशोर जनता से बोले- MA पास करके तुम्हारा बच्चा बेरोजगार है