Rail accident in Karnal: हरियाणा के करनाल में मंगलवार (02 जुलाई) सुबह एक ट्रेन हादसा हो गया. तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास चलती मालगाड़ी से करीब 7 कंटेनर गिर गए. इसके चलते दिल्ली तक रेल यातायात प्रभावित हुआ.
02 July, 2024
Rail accident in Karnal: करनाल के तरावड़ी रेलवे स्टेशन पर अंबाला से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी की पिछली बोगी के पहिए ट्रैक से उतर गए. इस कारण मालगाड़ी से 7 कंटेनर ट्रैक पर गिर पड़े. 7 कंटेनरों में से एक कंटेनर ओएचई पिलर से टकरा गया. दरअसल, चंडीगढ़ से दिल्ली और दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाला रेलवे रूट बाधित हुआ है. दरअसल, मंगलवार सुबह करीब 7 से 8 कंटेनर रेलवे ट्रैक पर बिखरे पड़े. दोनों तरफ की ट्रेनों को फिलहाल रुकवाया गया है. पुलिस और रेलवे विभाग की टीमें मौके पर हैं.
ट्रक ड्राइवर ने दी घटना की जानकारी
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, 02 जुलाई की सुबह मालगाड़ी चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रही थी. सुबह करीब 4.23 बजे तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास फ्लाईओवर से गुजर रहे ट्रक ड्राइवर ने डायल 112 पर कॉल कर कंटेनर गिरने की सूचना दी. इसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई और रेलवे अधिकारियों को घटना के बारे में बताया. इसके बाद सभी मौके पर पहुंच गए.
हाइड्रा से हटाया गए कंटेनर
घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन एक्टिव हो गया और रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे ट्रैक से कंटेनरों को हटाने के लिए एक हाइड्रा मंगवाई गई. इसके बाद कंटेनरों को ट्रैक से हटाया गया. कंटेनरों को ट्रैक से हटाने के बाद OHI लाइन को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया. अभी फिलहाल दोनों ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बंद है. साथ ही चंडीगढ़ से दिल्ली और दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाला रेलवे रूट बाधित किया गया है.
यह भी पढ़ें : Team India In Barbados : बारबाडोस के तूफान में फंसे भारतीय खिलाड़ी, जानिये कब होगी वतन वापसी?