Rain In Haryana And Punjab : पंजाब और हरियाणा में बेमौसम की बारिश के बाद किसानों की फसल का भारी नुकसान पहुंचा है. इसके लिए मुआवजे की मांग की जा रही है.
20 April, 2024
Rain In Haryana And Punjab : देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा और पंजाब में बेमौसम बारिश और ओले गिरने से किसानों को बहुत नुकसान पहुंचा है. पंजाब के मोगा जिले में बेमौसम बारिश से फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है, जिसके बाद किसानों ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है. उधर, सरकार की ओर से अब तक इस बाबत कोई बयान नहीं आया है.
पंजाब के किसानों ने की मुआवजे की मांग
मोगा के एक किसान का कहना है कि हमें भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. किसान संगठन ने पंजाब सरकार से इलाके का सर्वेक्षण कराने और बारिश से प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मदद देने की अपील की है. दरअसल, पंजाब के मोगा में बेमौसम बारिश और ओले गिरने की वजह से किसानों की फसल खराब हो गई है, जिसके बाद किसानों ने शुक्रवार को सीएम भगवंत मान से उन्हें मुआवजा देने की अपील की. सीएम ने शुक्रवार को कहा कि वे किसानों के दर्द और राज्य के कुछ हिस्सों में हुई बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान को समझते हैं. उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया की उन्हें मुआवजा दिया जाएगा.
करनाल में ओले और बारिश से फसलों को भारी नुकसान
उधर, हरियाणा के करनाल में शुक्रवार को बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है. किसान अब राज्य सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. शुक्रवार को पड़ोसी हरियाणा और यूपी के अलावा चंडीगढ़ और पंजाब के कुछ हिस्सों में भी मौसम ने जबरदस्त करवट ली. खेत में जाकर देखेंगे कि फसल का क्या हुआ है. क्या लगता है कि कितना नुकसान हुआ होगा आपका? इसके जवाब में एक किसान का कहना है कि नुकसान तो हो गया होगा. मेरे ख्याल से 10 फीसदी फसलें ही बची होंगी. क्या मांग करते हो सरकार से? इस पर किसान का कहना है कि मांग यही है कि फसलें खराब हो गईं हमारी उसके बदले कुछ न कुछ मिलना चाहिए.