Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के ठाने में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के काफिले पर हमाला किया गया. उनके काफिले पर गोबर, टमाटर, चूड़ियां और नारियल फेंके गए.
11 August, 2024
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के ठाने में एक सभा के दौरान पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के काफिले पर टमाटर से हमला किया गया. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर गोबर, टमाटर, चूड़ियां और नारियल फेंके. उनके काफिले पर नारियल फेंके जाने के कारण तीन-चार गाड़ियों के कांच भी टूट गए. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
राज ठाकरे की रैली पर फेंकी गई थी सुपारी
मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के बीड जिले में शुक्रवार को राज ठाकरे की रैली में शिवसेना उद्धव गुट के लोगों पर सुपारी फेंका गया और ‘सुपारीबाज वापस जाओ’ के नारे भी लगाए गए थे. इस घटना के बाद अब उद्धव ठाकरे के काफिले पर गोबर-टमाटर फेंके गए. मामले को लेकर कहा जा रहा है कि राज ठाकरे की गाड़ी के सामने सुपारी फेंके जाने का बदला शनिवार को एमएनए कार्यकर्ताओं ने गोबर-टमाटर फेंकर ले लिया.
प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता
सामाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ठाणे के राम गणेश गडकरी रंगायतन सभागार में उद्धव ठाकरे की सभा थी, जिसमें भाग लेने के लिए उद्धव ठाकरे पहुंचने वाले थे. लेकिन रास्ते में ही एमएनएस कार्यकर्ताओं उनके काफिले पर टमाटर, नारियल और चूडि़यां फेंकनी शुरू कर दीं. एमएनएस कार्यकर्ता उद्धव ठाकरे के विरोध में जमकर नारे भी लगा रहे थे. प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता थीं.
यह भी पढ़ें : SC/ST रिजर्वेशन पर मायावती के बाद एक्शन मोड में दिखे मल्लिकार्जुन खरगे, कहा- 70 सालों में भी नहीं भरी जा सकी सभी भर्तियां