Rajkot Gaming Zone Fire: गुजरात के राजकोट में ‘गेम जोन’ में भीषण आग लगने की घटना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
26 May, 2024
Rajkot Gaming Zone Fire: गुजरात के राजकोट शहर में टीआरपी गेम जोन (TRP Game Zone) में शनिवार रात को हुए आग हादसे में अब मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का पीएम मोदी ने एलान कर दिया है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से सभी को दो – दो लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं, गुजरात सरकार ने भी प्रत्येक मृतक के परिजन को 4 लाख रुपये और घायल व्यक्तियों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
Rajkot Gaming Zone Fire: घायल व्यक्तियों को दिए जाएंगे 50 हजार रुपये
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी कि राजकोट गेम जोन में आग लगने की घटना में प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर बताया कि घायल व्यक्तियों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
Rajkot Gaming Zone Fire: पूरे मामले की होगी जांच
हादसे के बाद पुलिस ने टीआरपी गेम जोन के मालिक और मैनेजर को हिरासत में ले लिया है. आगे की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी (SIT) का गठन कर दिया है. इसके अलावा एसआईटी प्रमुख सुभाष त्रिवेदी का कहाना है कि उन सबकी एक टीम (एसआईटी) है जो अब शुरू से काम करेगी. किस डिपार्टमेंट में क्या-क्या किया गया है, उसकी पूरी तहकीकात होगी और कौन-कौन जिम्मेदार है? क्या गलतियां हुई हैं? फ्यूचर में ऐसा दोबारा न हो, उसके लिए क्या करना चाहिए. ये सारी चीजों को पूरी तह तक जाके तहकीकात की जाएगी.
Rajkot Gaming Zone Fire: सिविल अस्पताल में 100 बिस्तरों की क्षमता
सरकारी सूचना के अनुसार, सिविल अस्पताल में 100 बिस्तरों की क्षमता वाला एक बर्न वार्ड स्थापित किया गया था और जामनगर, अहमदाबाद, मोरबी, जूनागढ़ और भावनगर से सर्जनों और प्रशिक्षित नर्सों को तुरंत राजकोट बुलाया गया था. पुलिस महानिदेशक सुभाष त्रिवेदी और राज्य द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल (SIT) के अन्य सदस्य घटना के कारणों की जांच करने और 3 दिनों के भीतर गुजरात सरकार को प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपने के लिए शनिवार देर रात राजकोट पहुंचे.
यह भी पढ़ें : Cannes 2024 में पहली बार इंडियन फिल्म को मिला सम्मान, 3 जीत के साथ रचा इतिहास