Lok Sabha Election 2024 : रियासी जिला प्रशासन के निर्वाचन अधिकारी विशेष पाल महाजन ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से जिला प्रशासन और उससे जुड़े सभी लोग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं.
22 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के बीच जम्मू कश्मीर रियासी जिले में चुनाव आयोग ने वोटर अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत सोमवार को अभियान चलाया है. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फर्स्ट टाइम वोटर ने भाग लिया और उन्होंने वोट डालने के लिए लोगों को घर से बाहर निकलने की अपील की. विद्यार्थियों ने कहा कि वोट देना हमारा अधिकार है और हम सभी को वोट देने के लिए मतदान केंद्र जाना चाहिए.
बीते महीनों से चल रहा है मतदाता जागरूक अभियान
रियासी जिला प्रशासन के निर्वाचन अधिकारी विशेष पाल महाजन ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से जिला प्रशासन और उससे जुड़े सभी लोग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में, शिवरात्रि के अवसर पर शिव खोरी में, स्कूलों, कॉलेजों और हर जगह हमने कोशिश की है कि मतदाताओं तक पहुंचें और उन्हें जागरूक करें कि मतदान इतना महत्वपूर्ण क्यों है और प्रत्येक वोट मायने रखता है. बता दें कि जम्मू कश्मीर में लोकसभा की कुल पांच सीट हैं जिसमें से उधमपुर में पहले चरण में वोटिंग हो चुकी है जबकि 26 अप्रैल को जम्मू में वोट डाले जाएंगे.
मतदान करना हमारी पहली प्राथमिकता
सोनाली नाम की छात्रा पहली बार वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर जाएंगी और उन्होंने कहा कि मैं काफी एक्साइटेड हूं क्योंकि ये मेरे लिए एक यूनिक एक्सपीरियंस होगा. एक अलग एक्सपीरियंस करने जा रही हूं और मेरा कहना है कि वोट सभी को डालना चाहिए. ये हमारा एक अधिकार है और हमें इसका सही से प्रयोग करके बिना किसी के बहकावें में आकर हमें अपना वोट देना चाहिए. मतदान करना हमारी जिम्मेदारियां है और हमें उसे निभाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- अजीत पवार की NCP ने जारी किया घोषणा पत्र, जाति आधारित जनगणना की मांग का किया समर्थन