शरद पवार के पोते और NCP विधायक रोहित पवार महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले मामले में ईडी के सामने पेश हुए। इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने उनसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की। जिस समय रोहित पवार से पूछताछ हो रही थी, उस समय NCP सांसद सुप्रिया सुले और पार्टी के अन्य नेता जांच एजेंसी के कार्यालय के बाहर मौजद थे ।
रोहित पवार ने आरोपों से किया इनकार
हालांकि, रोहित पवार ने अपने उपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है और दावा किया है कि पुलिस और ईडी की तरफ से लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं थी। बावजूद इसके कंपनी पर छापा मारा गया था। NCP विधायक रोहित पवार के सर्मथन में सुप्रिया सुले और कई अन्य नेता नजर आए। सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘समय चुनौतियां लेकर आया है और संघर्ष का समय है। ऐसे समय में हम सब धैर्य, स्वाभिमान, एकता के साथ लड़ेंगे और कठिनाइयों पर विजय प्राप्त करेंगे।’
जाने क्या है पूरा मामला
दरअसल, ये पूरा मामला अगस्त 2019 का है। जब मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक एफआईआर दर्ज की थी। ईडी की जांच एक कंपनी के पैसे के डायवर्जन और कमाई राशि जमा करने से जुड़ी हुई है । ये वहीं कंपनी है जिसने एक बीमार कंपनी के सहकारी कारखाने को खरीदने के लिए बोली लगाई थी। अब इस पूरे मामले में NCP विधायक रोहित पवार से पूछताछ की गई है।