Lok Sabha Elections 2024 : समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए 6 और लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. संभल सीट पर शफीकुर्रहमान बर्क के पौत्र जियाउर्रहमान बर्क को प्रत्याशी घोषित किया है.
21 March, 2024
Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 21 राज्यों में पहले चरण के तहत 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 6 और लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. समाजवादी पार्टी द्वारा जारी सूची के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली से सटी गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव ने राहुल अवाना को चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट से फिलहाल भारतीय जनता पार्टी से डॉ. महेश शर्मा सांसद हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. इससे पहले समाजवादी पार्टी की ओर से जारी पांचवीं सूची में डॉ. महेंद्र नागर को गौतमबुद्ध नगर से उम्मीदवार घोषित किया था, अब उनकी जगह राहुल अवाना को टिकट मिला है.
संभल से चुनाव लड़ेंगे बर्क के पोते
समाजवादी पार्टी ने संभल लोकसभा सीट से शफीकुर्रहमान बर्क के पौत्र जियाउर्रहमान बर्क को उम्मीदवार को घोषित किया है. जियाउर्रहमान बर्क फिलहाल मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से पार्टी के विधायक हैं. शफीकुर्रहमान बर्क की बीमारी के चलते पिछले दिनों मौत हो गई, जिसके बाद इस सीट पर अखिलेश यादव ने उम्मीदवार बदला है. छठी सूची जारी करने के साथ ही समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से अब तक 43 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है.
यहां देखें छठी लिस्ट
- राहुल अवाना: गौतम बुद्ध नगर
- जियाउर्रहमान बर्क: संभल
- मनोज चौधरी: बागपत
- भगवत सरन गंगवार: पीलीभीत
- राजीव राय: घोसी
- राजेंद्र एस बिंद: मिर्जापुर
17 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस
यहां पर बता दें कि I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच समझौता हुआ है. इसके तहत समाजवादी पार्टी यूपी की 80 लोकसभा सीटों में 63 सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस को 17 सीटों पर चुनाव लड़ना है. समझौते के तहत समाजवादी पार्टी अपने गठबंधन के सहयोगियों को भी सीटें देगी.
यूपी की 8 सीटों पर 19 अप्रैल को होगा मतदान
यहां पर बता दें कि पहले चरण के लिए देशभर की 102 सीटों पर नामांकन का काम बुधवार (20) मार्च से शुरू हुआ है, जो आगामी 27 मार्च तक चलेगा. इसके बाद आगामी 28 मार्च तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद नाम वापसी 30 मार्च तक होगी. 19 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान होगा, जबकि नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 : 21 राज्यों की 102 सीटों पर शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, जानें कब है वोटिंग