Lok Sabha election 2024 : शिवसेना (उद्धव गुट) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि पीएम ने कुछ दिनें पहले ही एक न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू दिया था, जो कि पूरी तरह से स्क्रिप्टेड था.
16 April, 2024
Lok Sabha election 2024 : शिवसेना (उद्धव गुट) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पीएम ने कुछ दिनें पहले ही एक न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू दिया था, जो कि पूरी तरह से स्क्रिप्टेड था. उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले का समर्थन करने के लिए पीएम ने यह इंटरव्यू दिया है. पूरे देश को यह मालूम चल चुका है कि चुनावी बॉन्ड में बहुत बड़ा घोटाला है.
पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है
संजय राउत ने कहा कि चाहे संसद में हो, बाहर हो या किसी सरकारी एजेंसी को दिया गया इंटरव्यू हो सभी पूरी तरह से स्क्रिप्टेड हैं. उसमें कोई नई बात नहीं है, बस उन्होंने जो गलती और अपराध किए हैं. उनका समर्थन करने के लिए ये इंटरव्यू दिया है. पूरे देश में इस तरह की भावना है कि चुनावी बॉन्ड में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. लोगों ने देखा है और कोर्ट ने भी कहा है. ऐसे में अब प्रधानमंत्री जी उनके भ्रष्टाचार का समर्थन करने के लिए इंटरव्यू दे रहे है.
आठ साल से भी ज्यादा समय से है लंबित
बता दें कि इलेक्टोरल बॉन्ड का मामला सुप्रीम कोर्ट में आठ साल से भी ज्यादा समय से लंबित है और इस पर सभी निगाहें टिकी हुई है, क्योंकि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों पर इसका असर देखने को मिल सकता है. इलेक्टोरल बॉन्ड राजनीतिक दलों को चंदा देने का एक जरिया है. यह एक वचन पत्र की तरह होता है जिसे भारत का कोई भी नागरिक या कंपनी भारतीय स्टेट बैंक से खरीद सकता है और जिस भी राजनीतिक दल को चाहे गुमनाम तरीके से दान कर सकता है. इलेक्टोरल बॉन्ड योजना की घोषणा 2017 में हुई थी. जिसे 29 जनवरी 2018 को कानूनन लागू कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें : UP Lok Sabha Chunav 2024: भाजपा में शामिल हुए SP-BSP और कांग्रेस के कई नेता