18 February 2024
बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र को प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने जो हासिल किया है वह सिर्फ एक पड़ाव है और अगले पांच सालों में ‘विकसित भारत’ के संकल्प को हासिल करने के लिए लंबी छलांग लगानी है, लेकिन इसके लिए पहली शर्त है कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की जोरदार वापसी हो।
राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरा दिन
बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी हर भारतीय के जीवन को बदलने और बहुत कुछ हासिल करने के लिए बहुत से निर्णय लेना अभी बाकी है। पिछले 10 सालों में भारत ने जो स्पीड हासिल की है और बड़े लक्ष्य प्राप्त करने का जो हौसला पाया है, वो अभूतपूर्व है। इसलिए नहीं कि मैं कह रहा हूं। बल्कि आज पूरी दुनिया गाजे-बाजे के साथ बोल रही है।
अब देश छोटे सपने नहीं देख सकता – पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब देश छोटे सपने नहीं देख सकता है और ना ही देश अब छोटे संकल्प ले सकता है। सपने भी बड़े होंगे और संकल्प भी बड़े होंगे। हमें भारत को विकसित बनाना है। इसमें अगले पांच सालों की बहुत बड़ी भूमिका होने जा रही है। अगले पांच सालों में भारत को पहले से भी कई गुना तेजी से काम करना है।
‘अगली बार 400 पार’
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि आज विपक्ष के नेता भी ‘अगली बार मोदी सरकार’ बोल रहे हैं और ‘अगली बार NDA सरकार, 400 पार’ के नारे लगा रहे हैं। NDA को 400 पार करने के लिए भाजपा को 370 के मील का पत्थर पार करना ही होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश मानता है कि अगले 10 साल का उनका कार्यकाल आरोपों से मुक्त रहा है। आज 18 फरवरी है और इस पीरियड में जो युवा 18 साल के हो चुके हैं। ये युवा लोकसभा चुनाव में वोटिंग करने वाले हैं। अगले 100 दिन हम सबको जुट जाना है। हर नए मतदाता तक पहुंचना है और हर लाभार्थी तक पहुंचना है। हर घर, समाज, पंथ और सब लोगों के पास पहुंचना है और हमें सबका विश्वास हासिल करना है।