Lok Sabha Election 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है.
26 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग सुबह से ही जारी है. इसे देखते हुए भारत और बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है. असम और पश्चिम बंगाल के जिन सीमावर्ती गांवों में वोटिंग हो रही है, वहां खास बंदोबस्त किए गए हैं. पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में बालुरघाट लोकसभा सीट में पड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. ये खास तौर से सीमा बाड़ के पार रहने वाले भारतीयों के लिए हैं. बीएसएफ ने दोनों देशों के बीच बाड़ वाले इलाकों में रहने वाले वोटरों के लिए खास बंदोबस्त किए हैं.
बीएसएफ जवानों को किया गया तैनात
BSF के बिपिन कुमार ने कहा कि हमारी मुस्तैदी जो है इलेक्शन के समय और चुस्त-दुरुस्त कर दी गई है. ये चुनाव क्षेत्र जो है बालुरघाट के तहत आता है और जो गांव हैं यहां पर श्री कृष्णपुर और जमालपुर, ये इन दोनों गांव के लिए पोलिंग बूथ है वो फेंसिंग के आगे हैं. हमने लोगों को आश्वस्त किया है कि उनको किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है. उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. लोग वोट डालने के लिए काफी उत्सुक दिख रहे हैं. असम के करीमगंज जिले में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. करीबगंज लोकसभा सीट पर सीमा पर पड़ने वाले पोलिंग बूथों की सुरक्षा के लिए असम पुलिस और बीएसएफ जवानों को तैनात किया गया है.
पॉलिंग स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा दिए गए
रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि हमने 581 पॉलिंग स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा दिए हैं और 230 ऐसे पॉलिंग स्टेशन हैं जहां हाफ सीआरपीएफ दिए गए हैं. इंटरनेशनल बॉर्डर पर बाड़ लगा दी गई है ताकि कोई बाहर न जा सके या अंदर न सके लेकिन हम उन्हें मतदान के दिन आने की अनुमरी दी गई है. पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट पर दूसरे चरण में वोटिंग हो रही है. असम में, बराक घाटी में दो सीट – सिलचर और करीमगंज, पहाड़ी जिले में दीफू और ब्रह्मपुत्र घाटी में – नागांव और दारंग-उदलगुरी सीट पर वोटिंग जारी है.
यह भी पढ़ें : Voting Rights: कौन-कौन से लोगों को वोट देने का नहीं है अधिकार, ये रही पूरी लिस्ट