Lok Sabha Election 2024 : अंतिम चरण की 57 सीटों में बिहार की 8 और हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों के अलावा झारखंड की तीन सीटें भी शामिल हैं. इसके अलावा ओडिशा की 6 सीटें और पंजाब की 13 सीटों पर भी इसी चरण में मतदान होगा.
31 May, 2024
Phase 7 Voting Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण में शनिवार (01 जून) को यूपी और बिहार समेत 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा. मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और 5 बजे समाप्त हो जाएगा. इसके साथ ही आगामी 04 जून को सभी 541 सीटों पर परिणाम घोषित किए जाएंगे. अंतिम चरण की 57 सीटों में बिहार की 8 और हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों के अलावा झारखंड की तीन सीटें भी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त ओडिशा की 6 सीटें और पंजाब की 13 सीटों पर भी इसी चरण में मतदान होगा. वहीं, पश्चिम बंगाल की 9 और चंडीगढ़ की एक सीट पर भी 01 जून को ही मतदान होगा. चुनाव को सही तरीके से कराने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं. शनिवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी.
यूपी की इन सीटों पर होगा मतदान
सातवें और अंतिम चरण में 13 लोकसभा सीटों (कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, महाराजगंज, गोरखपुर, चंदौली, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) और वाराणसी) पर मतदान होगा. वाराणसी सीट सबसे ज्यादा चर्चा में है, क्योंकि यहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव मैदान में हैं.
बंगाल में सातवें फेज के लिए शनिवार को वोटिंग
देश में लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी फेज में एक जून को वोटिंग होगी. इस फेज में पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगा, जिनमें कोलकाता की दो सीटें भी शामिल हैं. पोलिंग ऑफिसर अपने बूथों के लिए रवाना होने लगे हैं. पश्चिम बंगाल में एक जून को जिन लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी उनमें कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, जादवपुर, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, बशीरहाट, बारासात और दमदम शामिल हैं. बता दें कि छठे फेज के वोटिंग के दौरान सूबे में कई जगह पर हिंसा की खबरें सामने आई थी. आखिरी फेज में टीएमसी के अभिषेक बनर्जी (डायमंड हार्बर), सौगत रॉय (दम दम) और सुदीप बंद्योपाध्याय (कोलकाता उत्तर) के भाग्य का फैसला होना है. बंद्योपाध्याय को हाल ही में टीएमसी से बीजेपी में आए तापस रॉय से चुनौती मिल रही है।
बिहार की 8 सीटों पर होगा मतदान
पटना साहिब लोकसभा सीट के लिए शनिवार को होने वाली वोटिंग के लिए पोलिंग अधिकारी ईवीएम और बाकी सामान लेकर अपने-अपने निर्धारित बूथों के लिए शुक्रवार को रवाना हो गए. BJP ने पटना साहिब सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने प्रसाद के खिलाफ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजीत को उम्मीदवार बनाया है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 32 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. आखिरी फेज में शनिवार को पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, नालंदा, जहानाबाद, बक्सर, सासाराम और काराकाट में वोटिंग होगी.
वाराणसी सीट पर पूरी तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट समेत 13 लोकसभा सीटों पर शनिवार को वोटिंग होगी. पीएम मोदी का मुकाबला विपक्षी गुट इंडिया के उम्मीदवार अजय राय से है. नरेन्द्र मोदी इस सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने पीटीआई वीडियो को बताया कि वाराणसी लोकसभा सीट में 1,909 और पूरे जिले में 3,941 पोलिंग स्टेशन हैं। 850 आदर्श पोलिंग स्टेशन भी बनाए हैं, जिसमें कई संगठनों ने योगदान दिया है. वाराणसी के संयुक्त आयुक्त डॉ. एस चनप्पा ने बताया कि “कल मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं. चार जगहों से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने की व्यवस्था की गई है.
1 जून को पंजाब की सभी सीटों पर वोटिंग
पंजाब में सातवें और अंतिम चरण में लोकसभा की सभी 13 सीटों पर मतदान होगा. 30 मई को प्रचार थम गया था, जहां सभी राजनीतिक दलों ने अपनी जीत को पुख्ता करने के लिए प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. राज्य में 13 सीटों पर 328 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है. पंजाब में कांग्रेस और AAP एक-दूसरे की सहमति के बाद अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य की फरीदकोट, फिरोजपुर, गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, पटियाला, संगरूर, बठिंडा और फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान होगा.
ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव की 4 जून को होगी वोटिंग, राजनीतिक पार्टियों के ऑफिस में पसरा सन्नाटा