Maharashtra Politics : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) के प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र में मणिपुर जैसे हालात होने की आशंका जताई है.
29 July, 2024
Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) (SP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में मणिपुर (Manipur) जैसी अशांति पैदा होने की संभावित आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए सामाजिक एकता जरूरी है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है? दरअसल, उनका यह बयान तब आया जब महाराष्ट्र (Maharashtra) में ओबीसी (OBC) और मराठा आरक्षण पर लगातार विवाद जारी है. रविवार (28 जुलाई) को नवी मुंबई में सामाजिक एकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शरद पवार ने मणिपुर में जातीय संघर्ष से निपटने के केंद्र के तरीके की कड़ी आलोचना की.
सामाजिक एकता को बढ़ावा देना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी
NCP (SP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि देश में सामाजिक एकता को बढ़ावा देना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन सरकार दुर्भाग्य से इन मुद्दों को हल करने में विफल रही है. पिछले साल मई से मणिपुर में बहुसंख्यक मैतेई समुदाय और कुकी आदिवासियों के बीच बड़े पैमाने पर हिंसा देखी गई है. यह हिंसा मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में आदिवासी एकजुटता मार्च के बाद शुरू हुई.
प्रधानमंत्री को मणिपुर का करना चाहिए दौरा
शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को इस मामले का हल निकालना चाहिए. उन्हें मणिपुर का दौरा करना चाहिए. मणिपुर के लोगों से मिलकर उनका दर्द समझना चाहिए. प्रधानमंत्री को मणिपुर के लोगों से हिंसा न करने और राज्य में शांति बनाने की अपील करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने मणिपुर के मुद्दे को लेकर संसद में सरकार से बहस करने की मांग की थी. लेकिन सरकार इस मुद्दे पर बात ही करने को तैयार नहीं है.