समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन, जया बच्चन और पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन को उम्मीदवार बनाया है। 2 अप्रैल 2024 को जिन 10 सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें जया बच्चन भी शामिल हैं। वहीं, घोषित उम्मीदवार रामजीलाल सुमन, जया बच्चन और अधिकारी आलोक रंजन ने विधानसभा पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, सांसद डिंपल यादव के साथ कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
अभिनेत्री जया बच्चन को सपा पांचवीं बार राज्यसभा भेज रही है। इससे पहले वो 2004 में पहली बार सांसद चुनी गई थीं। इसके बाद 2006, 2012 फिर 2018 में यूपी कोटे से उच्च सदन पहुंची।
पूर्व चीफ सेक्रेट्री आलोक रंजन का भी नाम
उन्नाव में जन्मे आलोक रंजन 1978 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। सपा सरकार में जून 2014 में यूपी के मुख्य सचिव बने थे। 2 साल साल बाद 2016 में वो सेवानिवृत्त हो गए थे। रिटायर होने के बाद उन्हें सीएम अखिलेश यादव का मुख्य सलाहकार नियुक्ति किया गया था। 2017 में सपा की हार के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दिया था।
कौन हैं रामजीलाल सुमन
रामजीलाल सुमन की गिनती सपा के दिग्गज नेताओं में होती है। वो फिरोजाबाद सीट से 1999 से 2009 तक 2 बार लोकसभा सांसद रहे। दलित नेताओं में वो बड़े चेहरे की पहचान रखते हैं।
27 फरवरी को होगा चुनाव
बता दें कि 2 अप्रैल 2024 को 10 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इन सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 15 फरवरी तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 27 फरवरी को रिक्त सीटों के लिए मतदान होगा।