08 January 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की। मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों से संवाद किया। इस मौके पर लाभार्थियों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जमकर तारीफ की।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी वाली इस यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है, कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के फायदे से छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, कई बार जागरूकता की कमी से या दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं का फायदा नही ले पाते है, ऐसे लोगों तक पहुंचना हमारी सरकार अपना दायित्व समझती है। आज देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी मोदी की गारंटी की खूब चर्चा हो रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा, पहले की सरकारों में देश में कृषि नीति का दायरा बहुत सीमित था। किसानों के सशक्तीकरण की चर्चा सिर्फ पैदावार और उसकी उपज की बिक्री के इर्दगिर्द ही सीमित रही। जबकि किसान को अपने दैनिक जीवन में कईं तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए हमारी सरकार ने किसानों की मुश्किल को आसान करने के लिए हर तरह से कोशिश की है। पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए हर किसान को कम से कम 30,000 रुपये दिए जा चुके हैं।
मोदी ने कहा कि उनके लिए गरीब, किसान, महिलाएं और युवा चार सबसे बड़ी जातियां हैं, और जब ये सशक्त होंगी तो एक सशक्त भारत सुनिश्चित होगा।
उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान 2 करोड़ से ज्यादा गरीबों के स्वास्थ्य की जांच हुई है, और इस दौरान 1 करोड़ लोगों की टीबी की बीमारी की भी जांच हुई है। 22 लाख लोगों की सिकल सेल एनीमिया की जांच हुई, और ये सारे लोग गांव, गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज के लोग हैं।
आपको बता दें कि ये यात्रा देश भर में सरकार की तमाम योजनाओं को जनता तक पहुंचानें के मकसद से की जा रही है। इसके तहत ये सुनिश्चित किया जा रहा है, कि केंद्र की सभी योजनाओं का फायदा सीधे लाभार्थियों तक पहुंचे।
गौरतलब है कि पिछले साल 15 नवंबर से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। जिसके बाद से पीएम लगातार विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ वक्त वक्त पर संवाद कर रहे है। इस अभियान ने उस वक्त एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की, जब इसमें हिस्सा लेने वाले लोगों की तादात 5 जनवरी को 10 करोड़ को पार कर गई।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।