Lok Sabha Election 2024 : राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसने सियासी पारे को गर्म कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने भविष्यवाणी की है.
30 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसने सियासी पारे को गर्म कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने भविष्यवाणी की है. तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार 4 जून के बाद अपनी पार्टी को बचाने के लिए कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. बता दें कि तेजस्वी का यह बयान उस वक्त आया है, जब नीतीश कुमार ने कहा कि वो सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) से अब कहीं भी नहीं जाएंगे.
सीएम नीतीश कुमार ने दिए संकेत
RJD नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री यादव ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि ‘4 जून के बाद हमारे चाचा कोई भी बड़ा फैसला ले सकते हैं. अपनी पार्टी और पिछड़े वर्गों की राजनीति को बचाने के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने इस बात के पुख्ता संकेत दिए कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद नीतीश कुमार एक और यू-टर्न ले सकते हैं. उनके इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में भुचाल आ गया है.
नीतीश कुमार को लेकर गारंटी दें पीएम
पटना में एक चुनावी जनसभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गारंटी की बात करते हैं लेकिन वे पहले नीतीश कुमार को लेकर गारंटी दें कि वे फिर नहीं पलटेंगे.बता दें कि अपने राजनैतिक पैतरे और पाला बदलने के लिए जाने जाने वाले नीतीश कुमार साल की शुरुआत में विपक्षी गुट इंडिया से अलग होने के बाद एनडीए में शामिल हो गए थे. आम चुनाव के आखिरी दौर में बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिसमें पटना साहिब सीट भी शामिल है.
यह भी पढ़ें : पुरी में भगवान जगन्नाथ के उत्सव के दौरान हुआ विस्फोट, 15 लोग घायल