Home Politics Tejashwi Fish Video: तेजस्वी यादव के किस IQ टेस्ट में फेल हो गए BJP के दिग्गज नेता, ‘मसालेदार बन गई मछली’

Tejashwi Fish Video: तेजस्वी यादव के किस IQ टेस्ट में फेल हो गए BJP के दिग्गज नेता, ‘मसालेदार बन गई मछली’

by Rashmi Rani
0 comment
Tejashwi Fish Video

Tejashwi Fish Video: तेजस्वी यादव ने कहा है कि मैं तो आपका आईक्यू टेस्ट ले रहा था और आप इसमें फेल हो गए. उन्होंने कहा कि जिस वीडियो को लेकर बीजेपी ने विवाद खड़ा किया है वो आठ अप्रैल का है .

10 April, 2024

Tejashwi Fish Video: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को बीजेपी को ऐसा जवाब दिया है जो चर्चा का विषय बन गया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं तो आपका आईक्यू टेस्ट ले रहा था और आप इसमें फेल हो गए. दरअसल तेजस्वी ने नवरात्रि में मछली खाने के विवाद को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि जिस वीडियो को लेकर बीजेपी ने विवाद खड़ा किया है वो आठ अप्रैल का है और ट्वीट में तारिख भी मेंशन किया गया है.

‘हमें यह पहले ही मालूम था’

तेजस्वी ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से हम चुनावी जनसभाओं में जा रहे हैं. इसलिए हमने एक ट्वीट किया था और हमें यह पहले ही मालूम था कि बीजेपी के लोग जरूर उसपर सवाल उठाएंगे. हमने उनका आइक्यू टेस्ट किया था और वो हमारे जाल में फंस गए. उनलोगों में समझ की थोड़ी कमी है. उन्होंने कहा कि मछली खाने का वीडियो आठ अप्रैल का था जबकि नवरात्रि अगले दिन (नौ अप्रैल) से शुरू हुईं. मुकेश सहनी ने मुझे कहा था कि मछली मसालेदार होगी और मामला निश्चित रूप से मसालेदार हो गया है. ट्वीट में तारीख का जिक्र है और वो आठ अप्रैल का है.

‘धर्म की बात आती है तो कूद पड़ते हैं’

आरजेडी नेता ने कहा कि यह साबित हो गया है कि वो बेरोजगारी, गरीबी, शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में बात नहीं करते हैं, लेकिन जब धर्म की बात आती है तो वे इसमें कूद पड़ते हैं. दुख की बात है कि बीजेपी नेता न तो ठीक से पढ़ सकते हैं और न ही कुछ समझ सकते हैं. उनकी टिप्पणियों से सब कुछ साबित हो गया है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि तेजस्वी यादव ने मंगलवार( 8 अप्रैल) को अपने सोशल मीडिया हैंडल x पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह हेलिकॉप्टर में VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ लंच में मछली और रोटी खाते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि तेजस्वी ने वीडियो में डेट भी मेंशन किया है, लेकिन इस वीडियो के आने के बाद बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें : Raaj Kumar Anand Resigns: अरविंद केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00