Bangladesh Students protest: बांग्लादेश (Bangladesh) में आरक्षण के मुद्दे को लेकर तनाव बढ़ गया है. छात्र नेताओं ने प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) का इस्तीफा मांगा है.
04 August, 2024
Bangladesh Students protest: बांग्लादेश (Bangladesh) में आरक्षण (Reservation) को लेकर लगातार देशव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी है. आरक्षण को लेकर तनाव एक बार फिर से बढ़ गया है. दरअसल, छात्र सरकार से विवादास्पद कोटा प्रणाली को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. सरकार ने 1971 में आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के लोगों को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत का आरक्षण दिया है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को वापस ले लिया है, लेकिन अब प्रदर्शनकारी छात्र प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफा मांग रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों की पुलिस से हुई थी हिंसक झड़प
बता दें कि बांग्लादेश में कुछ दिनों पहले आरक्षण को लेकर पुलिस और छात्र प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प होने की खबर सामने आई थी. प्रदर्शनकारियों ने राजधानी की प्रमुख सड़कों पर घेराव किया था. इस विरोध प्रदर्शन में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई.
PM के इस्तीफे की मांग की
छात्र आंदोलन के एक प्रमुख समन्वयक नाहिद इस्लाम ने सेंट्रल शहीद मीनार में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को इस मामले में सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं है. हमारी मांग शेख हसीना (Sheikh Hasina) का इस्तीफा है. हम एक ऐसा बांग्लादेश बनाना चाहते हैं, जहां अत्याचार कभी वापस न आए.
छात्रों ने बातचीत का ऑफर ठुकराया
प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) ने प्रर्दशनकारी छात्रों से सरकारी नौकरियों में कोटा प्रणाली पर हिंसा को समाप्त करने के लिए बातचीत के लिए अपने गणभवन आधिकारिक निवास पर मिलने का न्योता दिया था. पीएम ने कहा था कि मैं फिर से कह रही हूं छात्र नेता अगर चाहें तो इस मुद्दे पर बातचीत के लिए मेरे पास आ सकते हैं. छात्र चाहें तो अपने अभिभावकों को ला सकते हैं. हालांकि, छात्र नेताओं ने उनकी इस पेशकश को ठुकरा दिया.