Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में समाजिक न्याय का मुद्दा कांग्रेस के लिए गेम चेंजर साबित हुआ है. वहीं, कई चुनावी वादों ने भी कांग्रेस को बढ़त हासिल करने में मदद की.
05 जून, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने पिछले दो बार की तुलना में इस बार अच्छा प्रदर्शन किया है. उसने देशभर में 99 सीटें हासिल की हैं. जानकारों की मानेें तो सामाजिक न्याय का मुद्दा और राहुल गांधी समेत अन्य दिग्गज नेताओं की रैलियों और जनसभाओं ने कांग्रेस की सीटों को बढ़ाने में अहम भूमिका अदा की है.
‘न्याय’ गारंटी को दिया अच्छे प्रदर्शन का श्रेय
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 प्रचार की कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने काफी अच्छी कैंपेनिंग की. इन कैंपेन में उन गारंटियों पर ज्यादा जोर दिया जिसे वे जीतने पर लागू करते. कांग्रेस की अगुवाई वाला विपक्षी गुट I.N.D.I.A. संसद में मजबूत ताकत के रूप में दिखाई दे रहा है. कांग्रेस नेताओं ने पार्टी की शानदार वापसी का श्रेय लोगों के मुद्दों और उसकी ‘न्याय’ गारंटी को दिया.
कांग्रेस ने की ताबड़तोड़ रैली
साथ ही, कांग्रेस के टॉप नेताओं ने रैलियों में कांग्रेस के इस दावे को जोरदार ढंग से उठाया कि बीजेपी संविधान को बदल देगी, जिसका जमीन पर गहरा असर होता दिख रहा है.वहीं इस चुनाव में विपक्षी गुटों का एक साथ लड़ना भी अहम पहलू था. इसकी वजह से विपक्ष को उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में पूरा फायदा मिला.
राहुल गांधी बोले, करते हैं सहयोगियों का सम्मान
राहुल गांधी ने कहा कि सभी कांग्रेस नेता विपक्षी गुट I.N.D.I.A. सहयोगियों का सम्मान करते हैं और जहां भी गठबंधन लड़ा वे एक होकर लड़े. उन्होंने ये भी कहा था कि आम चुनाव संविधान को बचाने की लड़ाई है. लोकसभा चुनावों का प्रचार खत्म होने के बाद, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कांग्रेस के लिए एक नई कहानी बनाने का पहला तीर राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में चलाया था. पॉलिटिकल कमेंटेटर और पूर्व कांग्रेस नेता संजय झा ने अयोध्या लोकसभा सीट से BJP को हार को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश और भारत के लोगों ने धर्म की राजनीति को खारिज कर दिया है.
यह भी पढ़ें : Results Lok Sabha Elections 2024 Result: किस राजनीतिक दल को मिलीं कितनी सीटें, यहां जानिये पूरी डिटेल्स