Uddhav Thackeray News: उद्धव ठाकरे ने कहा कि आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान आप महाराष्ट्र में BJP के लिए प्रचार करें.
31 July, 2024
Uddhav Thackeray News: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती दी है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान आप महाराष्ट्र में BJP के लिए प्रचार करें. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पीएम मोदी को महाराष्ट्र में पसीना बहाना पड़ा है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह चुनाव आप बनाम मुझमें होगा.
छोटे कार्यकर्ता को हराने के लिए पीएम मोदी को आना पड़ा महाराष्ट्र
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं पीएम मोदी को चुनौती देता हूं कि विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र आएं और आज से ही प्रचार शुरू कर दें. उन्होंने कहा कि इस साल अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी के एक छोटे कार्यकर्ता को हराने के लिए पीएम मोदी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे के प्रचार के लिए कल्याण आना पड़ा. उन्होंने विश्वास जताया कि सीएम शिंदे के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी खेमे के हाथों अपनी पार्टी का नाम (शिवसेना) और चुनाव चिह्न (धनुष और तीर) खोने जैसी सभी बाधाओं के बावजूद वह सत्ता में लौट आएंगे.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों जुटे उद्धव ठाकरे
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से केवल 17 सीटें जीतीं. BJP की सीटों की संख्या 2019 में 23 से घटकर इस साल 9 हो गई. लोकसभा चुनाव में 9 सीट जीतने के बाद उद्धव ठाकरे का आत्मविश्वास खूब बढ़ा दिखाई दे रहा है. उद्धव ठाकरे अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों जुट गए हैं.