Uma Bharti on CM Yogi: BJP नेता उमा भारती ने उत्तर प्रदेश में BJP के खराब प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद भी यूपी में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था.
30 June, 2024
Uma Bharti on CM Yogi: लोक सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में BJP के खराब प्रदर्शन को लेकर लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इसी बीच अब BJP नेता उमा भारती का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि,’ उत्तर प्रदेश में BJP के प्रदर्शन के लिए पीएम मोदी या फिर योगी आदित्यनाथ को दोष देना सही नहीं है. उन्हें इसके लिए दोष नहीं देना चाहिए. देश में बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद भी यूपी में चुनावी नतीजे कुछ ऐसे ही रहे थे. ‘
अयोध्या को हमने कभी वोट से नहीं जोड़ा
BJP की सीनियर लीडर और कई बार केन्द्रीय मंत्री रह चुकी उमा भारती ने कहा कि BJP ने अयोध्या को कभी वोट का जरिया नहीं माना. उन्होंने कहा कि, ‘जब साल 1992 बाबरी मस्जिद का विध्वंस हुआ था तो उस समय भी BJP चुनाव हार गई थी. लेकिन इसके बाद भी हम अयोध्या में राम मंदिर के अपने एजेंडे से पीछ नहीं हटे थे. अयोध्या को हमने कभी वोट से जोड़ा ही नहीं.’ उमा भारती ने यह भी कहा कि हिंदू समुदाय की प्रकृति को समझने की जरूरत है. ये सामाजिक व्यवस्था को धर्म से नहीं जोड़ता है. उन्होंने कहा कि, ‘यह तो इस्लामिक समाज है, जो सामाज को धार्मिक व्यवस्था से जोड़ता है.’
दोष राम भक्तों का नहीं, ‘लापरवाही’ का
उमा भारती मानती हैं कि उत्तर प्रदेश में BJP के खराब प्रदर्शन को भगवान राम की भक्ति से जोड़ कर नहीं देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि, ‘BJP के खराब नतीजों का मतलब यह नहीं है कि भगवान राम के प्रति लोगों की भक्ति कम हो गई है. इस बात का अहंकार कभी नहीं करना चाहिए कि जो राम भक्त है वहीं BJP को वोट देगा. हर राम भक्त BJP को वोट दे ऐसा जरूरी नहीं है.’ उमा भारती ने ये भी कहा कि ये सोचना गलत है कि जो BJP को वोट नहीं देता, वो राम भक्त नहीं है. यूपी में BJP की हार पर उन्होंने कहा कि, ‘ मेरी राय में पार्टी की हार किसी की लापरवाही का नतीजा हैं और कुछ नहीं.’
यह भी पढ़ें : भारत के चैंपियन बनने पर PM-राष्ट्रपति समेत कई हस्तियों ने दी बधाई, जानिये किसने कहा- राहुल की कमी खलेगी