Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में वोट डाले जाएंगे. उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट पर भी 7 मई को ही वोटिंग होनी है. ये इलाका प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां समुद्र और पहाड़ों का अनोखा नजारा भी है.
05 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: इस सीट पर 2004 से लगातार BJP का कब्जा है. अनंत कुमार हेगड़े यहां से कुल 6 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं लेकिन इस बार BJP ने अनंत कुमार हेगड़े की जगह कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को टिकट दिया है. कांग्रेस ने मराठा समुदाय से आने वाली खानपुर की पूर्व विधायक अंजलि निंबालकर को मैदान में उतारा है. अंजलि पेशे से डॉक्टर हैं लिहाजा उनकी गिनती सूबे के पढ़े-लिखे नेताओं में होती है. BJP को उम्मीद है कि ब्रांड मोदी और केंद्र सरकार की योजनाओं के दम पर यहां इस बार भी कमल खिलेगा.
Lok Sabha Election 2024: BJP उम्मीदवार विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने कांग्रेस पर कसा तंज
उत्तर कन्नड़, BJP उम्मीदवार विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि “ये लोकसभा चुनाव है, विधानसभा, पंचायत, तालुका या कोई अन्य चुनाव नहीं. वे कौन से मुद्दे हैं जो देश को आगे बढ़ा सकते हैं. 2047 में भारत को विकास के साथ कैसा दिखना चाहिए. यह एक चुनाव है जो यह सब तय करता है. कांग्रेस हताश हो गई है इसलिए वे इन गारंटियों के नाम पर प्रचार कर रही हैं. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की 5 गारंटी के आधार पर वोट मांग रहीं डॉक्टर अंजलि को भी अपनी जीत का पूरा भरोसा है.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस उम्मीदवार अंजलि निंबालकर ने किया BJP पर पलटवार
उत्तर कन्नड़, कांग्रेस उम्मीदवार अंजलि निंबालकर BJP पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता को एहसास हो गया है कि BJP के पूर्व सांसदों ने क्या किया है. इसलिए वे इस बार प्रो कांग्रेस योजनाओं के लिए खुद ही सामने आ रहे हैं, जो उन्हें पूरे महीने भर पोषण देती रही हैं. तो कांग्रेस सरकार की 5 गारंटी काम कर रही हैं और मुझे लगता है कि 80 से 90% महिलाएं BJP की नीतियों से नाराज हैं और उन्हें आज तक कुछ नहीं मिला है.
अंजलि निंबालकर ने आगे कहा कि ये इलाका ऐतिहासिक रूप से हिंदू फैक्टर के लिए जाना जाता है. इस वजह से ये BJP का गढ़ है, लेकिन इस बार कुछ वोटर केंद्र सरकार से थोड़े खफा नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें :- Saree Goes Global: भारत की साड़ी की मुरीद हुई दुनिया, अमेरिका के न्यूयॉर्क में दिखा फैशन का जलवा