Virudhunagar Lok Sabha Elections 2024: विरुधुनगर को स्टार निर्वाचन क्षेत्र का दर्जा हासिल है. यह सीट इसलिए चर्चा में है, क्योंकि यहां से भाजपा की ओर से मशहूर अभिनेत्री राधिका सरथकुमार बतौर उम्मीदवार मैदान में हैं.
11 April, 2024
Virudhunagar Lok Sabha Elections 2024: तमिलनाडु की विरुधुनगर लोकसभा सीट के तहत विरुधुनगर जिले के चार और मदुरै जिले के 2 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. ये निर्वाचन क्षेत्र कांग्रेस का पारंपरिक गढ़ है. भारतीय जनता पार्टी ने मशहूर अभिनेत्री राधिका सरथकुमार को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, मौजूदा कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर चौथी बार विरुधुनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मणिकम टैगोर के मुताबिक, महंगाई और बेरोजगारी इलाके के अहम मुद्दे हैं और वोटरों ने नरेन्द्र मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने का फैसला कर लिया है.
Virudhunagar Lok Sabha Elections 2024 मोदी का गवर्नेंस यहां विलेन
कांग्रेस उम्मीदवार मणिकम टैगोर ने कहा है कि जनता ने मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने का फैसला कर लिया है. कांग्रेस ने कहा है कि हमें भरोसा है कि मोदी और मोदी का गवर्नेंस यहां विलेन है. हम लोगों के पास जा रहे हैं और उन्हें ये बता रहे हैं कि उन्होंने किस तरह से लोगों को लूटा?
Virudhunagar Lok Sabha Elections 2024 झूठे वादों से तंग हैं लोग : राधिका
विजय प्रभाकरन डीएमडीके उम्मीदवार ने कहा है कि एआईएडीएमके और डीएमडीके का यहां अच्छा वोट बैंक है. वहीं, भाजपा उम्मीदवार राधिका सरथकुमार का कहना है कि उन्हें लगता है कि लोग झूठे वादों और काम न करने से तंग आ चुके हैं. इसलिए, वे इस बदलाव का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही किसी परिचित चेहरे को उम्मीदवार के रूप में देखकर आसानी से जुड़ पाते हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि बहुत सी चीजों को लागू करने के लिए विरुधुनगर एक अच्छा निर्वाचन क्षेत्र है.
Virudhunagar Lok Sabha Elections 2024 अच्छी सड़कें होंनी जरूरी
विरुधुनगर के स्थानीय निवासी का कहना है कि पानी और सड़क यहां का मुख्य मुद्दा है. छोटे-छोटे गांवों की ओर जाने के लिए यहां पर सड़कें नहीं हैं. गांवों तक पहुंचने के लिए और अच्छी सड़कें होनी चाहिए. जनता का कहना है कि आने जाने के लिए बसें यहां नहीं मिलतीं है और बसों का आने जाने का समय भी तय नहीं है.
Virudhunagar Lok Sabha Elections 2024 शिक्षा को बढ़ावा देने वाले को वोट
एक स्थानीय नागरिक का कहना है वो किसी ऐसे व्यक्ति को वोट देना चाहता है जो शिक्षा को बढ़ावा दे. ऐसे बहुत से लोग हैं जो पैसों की कमी की वजह से पढ़ाई नहीं कर सकते हैं. अगर उन्हें मदद दी जाती है तो ये बहुत अच्छा होगा. आपको बता दें कि तमिलनाडु की सभी 39 सीटों के लिए वोटिंग 2024 के आम चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को होगी और नतीजे 4 जून को नतीजे आएंगे.
यह भी पढ़ें: BJD के दो विधायक BJP में हुए शामिल, विधानसभा अध्यक्ष ने दिया अयोग्य करार