Lok Sabha Election 2024 : मतदाता जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला जिसमें बेसिक शिक्षा के कई टीचर्स और स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. साथ ही आज मतदाताओं को जागरूक करने के लिए और उनको एक जून की तारीख को याद दिलाने के लिए सिलेंडर बांटने वाले लोगों ने शर्ट पर टैग लगाकर घर-घर गैस सिलेंडर वितरण किया.
27 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के बीच निर्वाचन आयोग देश के लोगों को वोट देने के लिए हर स्तर पर जागरूक कर रहा है. इसी कड़ी में वोटर जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन ने वाराणसी शहर के एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के सहयोग से शनिवार को तीन किलोमीटर लंबी ह्यूमन चेन बनाई.
लोगों को किया गया मतदान के लिए जागरूक
एलपीजी एसोसिएशन के प्रवक्ता मनीष चौबे ने कहा कि जैसा कि आपको मालूम है कि देश में इस समय चुनाव का पर्व चल रहा है. उसी कड़ी में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में एक जून को मतदान होना है, इसलिए वाराणसी एलपीजी वितरक द्वारा इंडियन ऑयल के दिशा-निर्देशन और जिला प्रशासन के निर्देश पर एक बहुत बड़ी रैली सर्किट हाउस कचहरी में निकाली गई है. इसके साथ ही अभियान के दौरान वोटर जागरूकता संदेश वाले स्टिकर के साथ गैस सिलेंडर बांटने के लिए भेजे.
गैस-सिलेंडर वितरकों के लगाया गया टैग
वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला जिसमें बेसिक शिक्षा के कई टीचर्स और स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. साथ ही आज वोटरों को जागरूक करने के लिए और उनको एक जून की तारीख को याद दिलाने के लिए सिलेंडर बांटने वाले लोगों ने शर्ट पर टैग लगाकर घर-घर गैस सिलेंडर वितरण किया है. ताकि टैग को देखकर उनको याद भी रहेगा और मतदाता हमारे जागरूक भी रहेंगे.
वोटिंग के अधिकार का जरूर प्रयोग करें
वहीं वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने कहा कि हर प्लेटफॉर्म को यूज किया जा रहा है ताकि मतदाताओं को यहां पर प्रेरित किया जाए और आम लोग वोटिंग के अधिकार को जरूर प्रयोग करें. इसी कड़ी में आज दो कार्यक्रम जनपद वाराणसी में किए गए. पहला हमारी लगभग तीन किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला यहां उत्तरी विधानसभा में बनाई गई. साथ ही जिन घरों में सिलेंडर जाते हैं उसमें एक टैग लगाकर उन्हें रिमाइंडर की तरह यहां पर एक पूरी गाड़ियों के जत्थे को रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें- ‘पंजाब किंग्स ने किया सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल’, KKR के सहायक कोच बोले- बल्लेबाजों के लिए नए तरीके ढूंढे गेंदबाजये भी पढ़ें- ‘पंजाब किंग्स ने किया सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल’, KKR के सहायक कोच बोले- बल्लेबाजों के लिए नए तरीके ढूंढे गेंदबाज