Lok Sabha Elections 2024 : ओडिशा में सोमवार को चार लोकसभा और 28 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक 23.28 प्रतिशत मतदान हुआ है.
13 May, 2024
Lok Sabha Elections 2024 : ओडिशा में सोमवार को चार लोकसभा और 28 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 23.28 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई. कालाहांडी में सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा 25.38 प्रतिशत मतदान हुआ. जिन चार लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें बेरहामपुर, कोरापुट, नबरंगपुर और कालाहांडी शामिल है.
Lok Sabha 2024 : ओडिशा में त्रिकोणीय मुकाबला
Lok Sabha 2024 : इस बार ओडिशा राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं. ओडिशा में त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है. यहां BJP-BJD और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है. BJP और BJD में गठबंधन की बात चल रही थी, लेकिन बात नहीं बन पाई. दोनों ही पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं. हालांकि ऐसा देखा गया है कि संसद में किसी बिल को लेकर BJD अक्सर NDA गठबंधन का साथ देती है.
Lok Sabha 2024 : पोलिंग सेंटरों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी
ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एनबी धल ने सोमवार को कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी की कुछ रिपोर्टों के साथ उनके अधिकार क्षेत्र के तहत चार संसदीय सीटों और 28 विधानसभा क्षेत्रों में सभी 7,303 पोलिंग सेटरों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है. अधिकारियों ने बताया कि सुबह नौ बजे तक 62.87 लाख से ज्यादा योग्य मतदाताओं में से लगभग 9.23 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा ईवीएम से जुड़ी गड़बड़ियां कालाहांडी लोकसभा सीट से सामने आईं, जिन्हें तुरंत दूर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि किसी भी मतदान केंद्र पर अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें :-Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 : चौथे फेज में किस राज्य में कितना हुआ मतदान, EC ने जारी किया डाटा