Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का चुनाव जारी है. पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
20 May, 2024
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का चुनाव जारी है. पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस फेज में मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर सीटें हैं. जो कि सभी हाई प्राफाइल सीटें हैं. इन पांच सीटों में से अगर केवल एक को छोड़ दिया जाए तो सभी सीटों पर नए प्रत्याशी पुराने योद्धाओं को टक्कर दे रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा चर्चीत सीट सारण है जहां से आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पहली बार चुनाव लड़ रही है.
रोहिणी अपनी राजनीतिक पारी की कर रही हैं शुरुआत
सारण की लोकसभा सीट इस बार काफी खास बन गई है. सभी की नजरें इस सीट पर टिकी हुई है. एनडीए गठबंधन ने इस सीट से बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को फिर टिकट दिया है. वहीं, I.N.D.I.A. गठबंधन की तरफ से आरजेडी ने लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को अपना प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में पहली बार चुनाव लड़ रही रोहिणी के लिए रास्ता आसान नहीं है. इस सीट से लालू यादव भी चुनाव लड़ चुके हैं और चार बार जीतकर सांसद बने हैं. हालांकि लालू की गैरमौजूदगी में राजीव प्रताप रूडी को मौका मिल गया और उन्होंने 2014 और 2019 के चुनाव में जीत अपने नाम कर ली. अपने पिता लालू यादव को किडनी देकर रोहिणी आचार्य लोगों के बीच मश्हूर हो गई हैं. उन्हें लोगों की सहानुभूति मिल रही है. सभी का कहना है कि रोहिणी जैसी बेटी हर घर में होनी चाहिए.
अति पिछड़ा वोटर्स टूटकर बदल सकते हैं रिजल्ट
साल 2019 के लोकसभा चुनाव की अगर बात करें तो BJP नेता राजीव प्रताप रूडी ने लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय को 138429 वोटों से हरा दिया था. उस समय चंद्रिका राय आरजेडी पार्टी में थे और उसी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. वहीं, इस बार की चुनाव की बात करें तो इस बार भी सारण की हवा राजीव प्रताप रूडी की दिख रही है, लेकिन यह भी माना जा रहा है कि 5% अति पिछड़ा वोटर्स टूटकर रिजल्ट बदल सकते हैं. एक्सपर्ट की मानें तो आरजेडी ने हर जाति के वोट बैंक में सेंधमारी की है. बता दें कि सारण लोकसभा सीट में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं.
यह भी पढ़ें : पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीट पर मतदान जारी, बसपा चीफ मायावती सहित इन दिग्गजों ने डाला वोट