Rahul Gandhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार भी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस लिहाज से यह वीवीआईपी सीट बन गई है. वायनाड लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र से पता चला है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) पर 49,79,184 रुपये की देनदारी है. इसके साथ ही दायर हलफनामे से यह भी पता चला है कि उनके पास 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.
4 April, 2024
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बुधवार को रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन दाखिल करने की कड़ी में कागजात दाखिल किए. इसमें उन्होंने 9,24,59,264 रुपये की चल संपत्ति घोषित की है और हलफनामे में अपनी स्वयं अर्जित अचल संपत्ति का क्रय मूल्य 7,93,03,977 रुपये दिखाया है. हलफनामे में यह भी दिखाया गया है कि वर्तमान बाजार मूल्य स्व-अर्जित अचल संपत्ति 9,04,89,000 रुपये और विरासत में मिली संपत्ति का मूल्य 2,10,13,598 रुपये है. इसके साथ ही इसमें राहुल गांधी की ओर से यह भी दावा किया गया है कि उन पर 49,79,184 रुपये की देनदारी है. राहुल गांधी के हलफनामे में घोषणा की गई है कि उनके पास 55,000 रुपये नकदी है.
नहीं है कोई फ्लैट
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केरल के वायनाड (Wayanad) से दूसरे कार्यकाल यानी लोकसभा चुनाव 2024 (LOk Sabha Election 2024) के लिए बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इसमें उन्होंने जानकारी दी है कि उनके पास कोई वाहन या आवासीय फ्लैट नहीं है. इसके साथ ही इस हलफनामे से जाहिर हुआ है कि राहुल गांधी के पास सोना-चांदी, शेयर और बॉन्ड
के रूप में करीब 9.24 करोड़ रुपये की चल संपत्ति घोषित की है. इनमें 55,000 रुपये नकद और 26.25 लाख रुपये बैंक में हैं. इसके साथ ही 4.33 करोड़ रुपये के बांड और शेयर भी हैं. इसी में यह भी बताया गया है कि 3.81 करोड़ के म्यूचुअल फंड और 15.21 लाख रुपये सोने के बांड और 4.20 लाख रुपये के आभूषण भी शामिल हैं.
राहुल गांधी के पास गुरुग्राम में कार्यालय स्थान भी
हलफनामे में घोषणा की गई है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास 11.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी है. इस कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली के महरौली में कृषि भूमि भी शामिल है. हालांकि, इसका कुछ हिस्सा बहन प्रियंका गांधी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ पास हैं. इस साथ ही राहुल गांधी के पास गुरुग्राम में कार्यालय स्थान भी है जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि कृषि भूमि को विरासत में मिली संपत्ति के रूप में वर्णित किया गया है.
ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं दुनिया के पहले मोबाइल फोन की कीमत?