25 January 2024
राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ ने आज पश्चिम बंगाल में एंट्री कर ली है। गुरुवार को असम में अपनी यात्रा खत्म कर, राहुल ने गोलकगंज से गुजरते हुए, अगले चरण के लिए पश्चिम बंगाल में एंट्री की।
पश्चिम बंगाल में राहुल की यात्रा के लिए थोड़ी सहूलियत हो सकती थी, लेकिन कल ही ममता बनर्जी के अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद हालात काफी हद तक बदल चुके हैं। इसलिए माना जा रहा है कि राहुल की असली परीक्षा बंगाल में एंट्री के साथ ही शुरू हो जाएगी।
ऐसा नहीं है कि राहुल की यात्रा के लिए सूबे में ममता ने नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया हो, लेकिन उन्होनें हाल ही में जो संकेत दिए है, वो उससे कम भी नहीं है। टीएमसी ने ये भी साफ कर दिया है, कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का उसका कोई इरादा नहीं है।
कितने जिलों से गुज़रेगी यात्रा
आपको बता दें कि असम के मुकाबले पश्चिम बंगाल में न्याय यात्रा को छोटा रखा गया है। असम में यात्रा की दूरी 833 किलोमीटर रखी गयी थी, जबकि पश्चिम बंगाल के लिए ये दूरी 523 किलोमीटर ही है। ये यात्रा पश्चिम बंगाल में सिर्फ 7 जिलों को कवर करेगी, जिसमें कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले मालदा और मुर्शिदाबाद भी शामिल हैं। बंगाल के बाद न्याय यात्रा बिहार पहुंचेगी। जहां पहले से ही नीतीश कुमार के ताजा हाव-भाव से उथल-पुथल मची हुई है।