Arvind Kejriwal Exclusive Interview : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को लेकर पहली बार बात की है. उन्होंने कहा कि मेरे जैसे सनकी इंसान को बर्दाश्त करना आसान नहीं है.
23 May, 2024
Arvind Kejriwal Exclusive Interview : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को लेकर पहली बार बात की है. उन्होंने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि सुनीता ने मेरे जीवन में हमेशा मेरा साथ दिया है और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे उसके जैसा साथी मिला. मेरे जैसे सनकी इंसान को बर्दाश्त करना आसान नहीं है.
राजनीति में सक्रिय भूमिका नहीं निभाएंगी सुनीता केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे याद है कि मैंने साल 2000 में आयकर विभाग से इस्तीफा दे दिया था और दिल्ली की झुग्गियों में काम करना शुरू कर दिया था, मैंने 10 साल तक दिल्ली की झुग्गियों में काम किया. उस समय भी उन्होंने मेरा साथ दिया. जब मुझे गिरफ्तार किया गया, तो उन्होंने मेरे और दिल्ली के लोगों के बीच एक पुल की तरह काम किया. सीएम ने कहा कि सक्रिय राजनीति में भाग लेने में उनकी कोई रुचि नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल राजनीति में सक्रिय भूमिका नहीं निभाएंगी, मैं उन्हें भविष्य में कोई चुनाव लड़ते हुए नहीं देख रहा हूं.
स्वाति मालीवाल के मामले में भी दी प्रतिक्रीया
वहीं, राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बयान दिया था. उन्होंने कहा कि मैं इस मामले की निष्पक्ष जांच चाहता हूं. स्वाति मालीवाल को न्याय मिले मैं तो यहीं चाहता हूं, लेकिन यह मामला कोर्ट में चल रहा है तो मेरी टिप्पणी से जांच पर प्रभाव पड़ सकता है. हालांकि मुझ पूरी उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच होगी. पुलिस को दोनों पहलुओं की निष्पक्षता से जांच करनी चाहिए. वहीं, जब अरविंद केजरीवाल से यह सवाल किया गया कि क्या वो घटना के समय आवास पर मौजूद थे तो उन्होंने इससे साफ इन्कार कर दिया.
यह भी पढ़ें : बांग्लादेशी सांसद की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, पुराने दोस्त ने दी 5 करोड़ रुपये की सुपारी