PM Modi Proponents: पीएम मोदी के प्रस्तावक तय करने में BJP ने बड़ी रणनीति बनाई है. जातीय समीकरण और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखकर प्रस्तावक का चुनाव किया गया है.
14 May, 2024
PM Modi Proponents: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया. गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त उन्होंने नामांकन किया है. पीएम मोदी तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद पीएम ने नामांकन पर्चा भरा. नामांकन के समय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और सीएम योगी समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहें. इतना ही नहीं 12 राज्यों के सीएम और तमाम बड़े बीजेपी नेता शामिल हुए. इसके अलावा चारों प्रस्तावक पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर भी उपस्थित रहे.
BJP ने बड़ी रणनीति बनाई
पीएम मोदी के प्रस्तावक तय करने में BJP ने बड़ी रणनीति बनाई है. जातीय समीकरण और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखकर प्रस्तावक का चुनाव किया गया है. पार्टी ने पुराने कार्यकर्ताओं को तवज्जो दिया है. संजय सोनकर और लालचंद कुशवाहा के जरिए पार्टी ने वाराणसी लोकसभा सीट के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों को साधने की कोशिश की है. चारों प्रस्तावकों के बारे में हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो शायद आप नहीं जानते होंगे.
बैजनाथ पटेल
बैजनाथ पटेल के बारे में अगर बात करें तो वो जनसंघ के समय से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं और रोहनिया-सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. पटेल ओबीसी समाज से आते हैं और संघ के पुराने व समर्पित कार्यकर्ताओं में उनका नाम है. पिछले कुछ दिनों माना जा रहा था कि पार्ती के पुराने कार्यकर्ता अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे थे. बाहर से आए लोगों का पार्टी में प्रभाव बढ़ रहा था ऐसे में पुराने कार्यकर्ता दुखी थे और उनको साधने के लिए BJP का यह मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है.
गनेश्वर शास्त्री द्रविड़
गनेश्वर शास्त्री द्रविड़ ब्राह्मण समाज से आते हैं. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त और व्यास जी के तहखाने में पूजा कराने का मुहूर्त भी उन्होंने ही निकाला था. गनेश्वर शास्त्री द्रविड़ वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के दक्षिणी विधानसभा से हैं. काशी की ज्योतिष परम्परा से वो आते हैं.
लालचंद कुशवाहा
लालचंद कुशवाहा भी ओबीसी समाज से आते हैं और लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं. वो पार्टी के पुराने व समर्पित कार्यकर्ताओं में उनका भी नाम है. वहीं, लालचंद कुशवाहा कैंट विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. पार्टी ने पुराने कार्यकर्ताओं को प्रस्तावक बनाकर जातिगत वोटबैंक साधने का एक बड़ा कदम उठाया है.
संजय सोनकर
संजय सोनकर दलित समाज से हैं और उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. वो भी लंबे समय से पार्टी का हिस्सा हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई लोकसभा सीटों पर चुनाव होना बाकी है और इन सभी सीटों पर ओबीसी और दलितों का प्रभाव सबसे ज्यादा है.
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने वाराणसी के कलेक्टर ऑफिस में किया नामांकन दाखिल, कई वरिष्ठ नेता भी रहे मौजूद