Haryana Political Crisis: पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी हमारे तरकश में कई तीर हैं. राज्य में हमारी ट्रिपल इंजन सरकार है.
08 May, 2024
Haryana Political Crisis: देश में एक तरफ लोकसभा चुनाव चल रहा है, दूसरी तरफ हरियाणा में BJP को बड़ा झटका लगा है. तीन निर्दलीय विधायकों ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. जिसके बाद अब यह अटकले लगाई जा रही है कि क्या भारतीय जनता पार्टी की सरकार गिर जाएगी या फिर BJP कोई खेल करेगी. इसी बीच अब हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है. उन्होंने इशारों में ही बता दिया है कि BJP सरकार गिरने नहीं देगी. अभी उसकी तरकश में कई तीर बाकी हैं.
सरकार को कोई दिक्कत नहीं है : मुख्यमंत्री
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस की तो सोच ही रही है कुछ लोगों कि इच्छाएं पूरी करें. पहले भी लोगों ने देखा है कि जब लोकसभा में इनको लगता था कि इनकी सरकार दिक्कत में है तब ये कुछ लोगों की इच्छाएं पूरी करते हुए घूमते थे. हरियाणा सरकार को कोई दिक्कत नहीं हैं. सरकार पूरी मजबूती से काम कर रही है. प्रदेश के लोग कांग्रेस की इच्छा पूरी करने वाले नहीं है. ये केवल भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं कि सरकार अल्पमत में है. सरकार को कोई दिक्कत है ही नहीं.
हुड्डा साहब की ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होगी
पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने का हमे दुख है. लेकिन हुड्डा साहब की ख्वाहिश कभी पूरी नहीं हो सकती है. अभी हमारे तरकश में कई तीर हैं. राज्य में हमारी ट्रिपल इंजन सरकार है. तीन इंजन इसकी देखभाल कर रहे हैं. नायब सिंह सैनी, मनोहर लाल खट्टर और पीएम नरेन्द्र मोदी पल-पल की जानकारी रखते हैं और उसका इलाज भी वो अच्छे से जानते हैं.
मुख्यमंत्री कमजोर हो चुके हैं
वहीं, सीएम नायब सिंह सैनी के बयान पर हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज ये तो माना कि वह कमजोर हो चुके हैं. मुझे लगता है कि ऐसा सीएम, जो मानता है कि वह कमजोर है तो वह नैतिक आधार पर प्रदेश का नेतृत्व करने लायक नहीं है.
कांग्रेस को समर्थन देने का किया एलान
बत दें कि तीन निर्दलीय विधायक चरखी दादरी से सोमबीर सांगवान, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और पुंडली से रणधीर गोलन हैं. तीनों ही विधायकों ने राज्य सरकार से समर्थन वापसी के एलान के साथ-साथ कांग्रेस को समर्थन देने की भी घोषणा कर दी है. रणधीर गोलन ने कहा कि हम अपना समर्थन वापस ले रहे हैं और लोकसभा व विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ देंगे. हम याहते हैं कि राज्य में एक बार फिर हुड्डा साहब की सरकार बने तो धर्मपाल गोंदर ने कहा कि हम कांग्रेस को बाहर से समर्थन देंगे.
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Terrorist Attack: आतंकियों की तलाश में सेना का तलाशी अभियान तेज, पुंछ में 4 मई को हुआ था हमला