Meerut: मेरठ के ब्रह्मापुरी इलाके के निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद अज़ीम का पिछले हफ्ते निकाह होना था. अजीम को बताया गया कि उसकी शादी एक 21 साल की लड़की से होनी है.
Meerut: ‘आजकल के रिश्तों में वो पहले जैसी बात नहीं रही’, आपने अक्सर अपने आस पास कुछ बुजुर्गों को ये कहते हुए जरूर सुना होगा. तब आप सोचते होगे कि आखिर कैसे रिश्तों के ताने बाने अब बदलने लगे हैं. लोग रिश्तों को दागदार बनाने से क्यों नहीं हिचकते. हाल ही में अलीगढ़ में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास का किस्सा चर्चा में है, इसके बाद समधी के साथ फरार हुई समधन की खबरें भी सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. ये मामला मेरठ का है, जहां रिश्ता तय हुआ एक 21 साल की लड़की के साथ लेकिन निकाह हुआ तो 45 साल की विधवा सास के साथ दूल्हे ने खुद को पाया. जिसके बाद बवाल मच गया.
‘भैया-भाभी ने कर दिया धोखा’
दरअसल, ये पूरा मामला मेरठ का है जहां एक युवक ने अपने भाई और भाभी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने कहा कि उसके भैया-भाभी ने धोखे से मिली भगत करके उसकी शादी एक विधवा से करा दी है. इसके बाद जब उसने इस झूठ के विरोध में आवाज उठाई तो उसको झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे दी.
21 साल की लड़की से होना था निकाह
हुआ कुछ यूं कि मेरठ के ब्रह्मापुरी इलाके के निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद अज़ीम का पिछले हफ्ते निकाह होना था. अजीम को बताया गया कि उसकी शादी एक 21 साल की लड़की से होनी है. लेकिन जब शादी की स्टेज पर दुल्हन आई तो उसे देखकर अजीम की आंखें फटी रह गई. 21 साल की जगह ये 45 साल की दुल्हन थी जिससे उसको निकाह करना था. बाद में पता लगा कि 21 साल की जो लड़की दिखाई गई थी वो इसकी बेटी थी.
अजीम के अरमानों पर फिरा पानी
इस बारे में जब अजीम से पूछा गया तो उसने बताया कि उसके माता-पिता का इंतकाल हो चुका है. इस समय वह अपने भैया-भाभी के साथ ही रहता है. 31 मार्च को उसके भैया-भाभी ने कहा कि उसका निकाह वो 21 साल की भतीजी मंतशा से कराने वाले हैं. मंतशा कांकरखेड़ा के फजलपुर की निवासी है. लेकिन जब अजीम निकाह के लिए वहां पहुंचा तो मौलवी ने मंतशा की जगह पर ताहिरा का नाम पुकारा, जिसे सुनकर हर अजीम हक्का-बक्का रह गया. अजीम के अरमानों पर पानी सा फिर गया. जिसके बाद अजीम ने जब दुल्हन का घूंघट उठाया तो उसका शक हकीकत में तब्दील हो गया. इसके बाद अजीम ने निकाह करने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें..मुस्तफाबाद में ढही बिल्डिंग, चंद सेकेंड में दिखा मौत का खौफ! चारों ओर फैला धूल का गुबार