Amul Ice Cream Case: नोएडा सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने शनिवार सुबह ऑनलाइन डिलिवरी ऐप ब्लिंकिट से अमूल की ऑनलाइन आइसक्रीम ऑर्डर की थी, जिसमें से कनखजूरा निकला.
17 June, 2024
Amul Ice Cream Case: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में आइसक्रीम के डिब्बे में कनखजूरा निकलने का मामला सामने आया है. इसके बाद कंपनी की गुणवत्ता और साख को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच कनखजूरा (Centipede) की शिकायत मिलने के बाद अमूल ने जांच के लिए नोएडा के ग्राहक से आइसक्रीम का टब वापस मांगा है. बावजूद इसके अमूल की साख कटघरे में है.
कहां का है ये मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने शनिवार सुबह ऑनलाइन डिलिवरी ऐप ब्लिंकिट से अमूल की आइसक्रीम ऑर्डर की थी. वहीं, महिला का दावा है कि जब उन्होंने डब्बा खोला तो उसमें कनखजूरा था और वो यह देखकर चौंक गईं. इसके बाद उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया. सकते में आई महिला ने तुरंत ब्लिंकिट के ग्राहक सेवा केंद्र पर संपर्क कर मामले की शिकायत की.
महिला को पैसे मिले वापस
उधर, महिला की शिकायत के बाद ब्लिंकिट की तरफ से माफी मांगते हुए आइसक्रीम के पैसे वापस कर दिए गए है. इसके साथ ही मामले को लेकर अमूल को शिकायत भेजने की बात कही गई. अमूल की तरफ से उनसे संपर्क करने को कहा गया है. महिला की मानें तो उन्होंने 195 रुपये की वैनिला मैजिक फ्लेवर की आइसक्रीम ऑर्डर की थी.
वहीं, गौतम बुद्ध नगर के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल का कहना है कि पीड़ित से बात कर आगे की कार्रवाई करेंगे. यह अलग बात है कि अमूल कंपनी ने शिकायत के बाद महिला से आइसक्रीम का टब वापस मांगा. इसके साथ ही अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने नोएडा में महिला ग्राहक को हुई असुविधा पर खेद भी व्यक्त किया है.