4 April, 2024
Ayodhya Ram Mandir News : अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट का अनुमान है कि 22 जनवरी को नए मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से अब तक एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर चुके हैं.
Ayodhya Ram Mandir News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जारी है और इसमें अभी समय लगेगा. 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आकर दर्शन कर रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार, राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से अब तक एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए अयोध्या में दर्शन किए हैं.
आध्यात्मिक राजधानी बनी अयोध्या
मिली जानकारी के अनुसार, टेक्नोलॉजी के आधार पर हेड काउंट के सॉफ्टवेयर सीसीटीवी कैमरों में फिट हैं. और उनके आंकडे ऐसा बोलते हैं कि यहां 14 घंटे में सवा लाख-डेढ़ लाख लोग आ रहे हैं. इस लिहाज से 61 दिनों (2 महीनों) को डेढ़ लाख से गुणा कर दो तो एक करोड़ से अधिक लोगों ने राम लला के दर्शन कर लिए हैं. ऐसा ही दावा आरपी यादव (अधिकारी, टूरिज्म डिपार्टमेंट) अयोध्या ने किया है. उनका कहना है कि अयोध्या एक तरह से आध्यात्मिक राजधानी बन गई है. यहां पर जो हमारी फ्लाइट्स हैं और जो आने वाली ट्रेनें हैं और जो हमारे होटल हैं, सब फुल चल रहे हैं. इसके चलते आर्थिक रूप से भी पर्यटन विभाग को लाभ मिल रहा है.
अर्थव्यवस्था के लिए है बहुत अच्छा
इस बची अयोध्या के टूरिज्म डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक, रोजाना एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु राम लला के दर्शन के लिए राम नगरी अयोध्या आते हैं. अब इसमें कोई शक ही नहीं है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद से मंदिरों का ये शहर भारत की ‘आध्यात्मिक राजधानी’ बन गया है. अधिकारियों का यह भी कहना है कि अयोध्या में लगातार आ रहे सैलानी यहां की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत हैं. इसे जारी रखने के लिए अधिकारी लगातार योजनाएं बना रहे हैं, ताकि यहां आने वालों को कोई परेशानी न हो.