Home National Bemetara Solobike Explosion: कारखाने में हुए ब्लास्ट में 1 व्यक्ति की मौत, 6 घायलों को इलाज के लिए रायपुर भेजा

Bemetara Solobike Explosion: कारखाने में हुए ब्लास्ट में 1 व्यक्ति की मौत, 6 घायलों को इलाज के लिए रायपुर भेजा

by Live Times
0 comment
Bemetara Solobike Explosion 1 person killed factory blast 6 injured

Bemetara Solobike Explosion: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार (25 मई) को विस्फोटक बनाने के कारखाने में हुए ब्लास्ट में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 6 घायल हो गए.

25 May, 2024

Bemetara Solobike Explosion : छत्तीसगढ़ राज्य के बेमेतारा जिले से शनिवार को बुरी खबर आई. बेरला विकास खंड के पिरदा गांव के पास स्थित ‘स्पेशल ब्लास्ट्स लिमिटेड’ नामक फैक्टरी में विस्फोट हो गया. इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 6 घायल हो गए. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट बेरला विकास खंड के पिरदा गांव के पास हुआ. वहीं, अलर्ट मिलने के तुरंत बाद पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गए.

Bemetara Solobike Explosion : डिप्टी सीएम ने दिए जरूरी निर्देश

हादसे की जानकारी मिलने पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव (Deputy CM Arun Saw) ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और राहत-बचाव के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. वहीं, डिप्टी CM अरुण साव ने संवाददाताओं से कहा कि बचाव अभियान जारी है. हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. जो लोग घायल हुए हैं उनका इलाज अभी जारी है. एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मलबा हटा रही है.

Bemetara Solobike Explosion : कई घंटे चला घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम

विस्फोट स्थल पर पत्रकारों से बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि अग्निशमन दल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल एसडीआरएफ (SDRF) के जवानों को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा, घटनास्थल पर मलबा हटाने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी. आगे उन्होंने बताया कि 6 घायलों को इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया है.

Bemetara solobike explosion: हादसे के दौरान 100 लोग कर रहे थे काम

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब संबंधित फैक्टरी में कम से कम 100 लोग काम कर रहे थे. उन्होंने दावा किया कि कई लोग लापता हैं और उनके मलबे में फंसे होने की आशंका है. यह घटना महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक रासायनिक कारखाने में विस्फोट के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक घायल हो गए.

यह भी पढ़ें : Uttarakhand Crime News : नामी बिल्डर ने आत्महत्या करने कि की कोशिश, उकसाने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00