Interesting Facts of Bihar : बिहार की राजधानी पटना अपनी प्राचीनता के लिए जाना जाता है, साथ ही यहां पर कई ऐसी विरासते हैं जिसके लिए बिहार प्राचीन समय में दुनिया का केंद्र बिन्दू बन गया था.
22 March, 2024
Interesting Facts of Bihar : बिहार एतिहासिक स्मारकों और प्रसिद्ध जगहों के लिए पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करता है, इसके साथ ही बिहार एक ऐसा राज्य है जिसको लेकर हर व्यक्ति की अपनी धारणा है. बिहार को एक तरफ गरीबी, अशिक्षा और पिछड़ेपन वाला राज्य माना जाता है, जबकि वास्तविकता कुछ और भी है. बिहार सबसे प्राचीन प्लेस रहा है और इतिहास में यह महान राज्य था.
दुनिया का सबसे प्राचीन विश्वविद्यालय
बिहार की राजधानी पटना से 95 किलोमीटर दूर नालंदा को सबसे पुराना शहर भी कहा जाता है. हालांकि यह कितना पुराना है इसका अभी सटीक प्रमाण नहीं मिला है. इतिहासकारों का मानें तो नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना 5वीं शताब्दी में हुई थी और 600 वर्षों तक यहां पर ज्ञान का प्रचार-प्रसार चलता रहा था और यहां देश-विदेश के स्टूडेंट पढ़ने के लिए आया करते थे, लेकिन मामलुक वंश के एक सेनापति बख्तियार खिलजी ने आक्रमण के दौरान इसे नष्ट कर दिया था. यह यूनिवर्सिटी अपनी विशालकाय लाइब्रेरी के लिए मशहूर थी, क्योंकि यहां पर हर विषय के लिए किताबें और पाण्डुलिपियां थीं.
दुनिया का सबसे प्राचीन मंदिर
राजधानी से करीब 210 किलोमीटर दूर कैमूर जिले में स्थित मुंडेश्वरी देवी मंदिर प्राचीन टेम्पल कहा जाता है, जहां अभी भी स्थानीय लोग दर्शन करने के लिए जाते हैं. यह मंदिर देवी शक्ति और भगवान शिव को समर्पित है और यहां पर हर साल देश-विदेश से हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आते हैं. अगर एतिहासिक संदर्भों में देखा जाए तो यह दूसरी शताब्दी में बनाया गया था. इस मंदिर को हर बिहार प्रेमी को देखना चाहिए.
जैन और बौद्ध की जन्म स्थली
बिहार इसलिए भी सबसे खास हो जाता है, यहां पर भारत के दो सबसे लोकप्रिय धर्म बौद्ध और जैन पैदा हुए और तेजी से पूरे भारत में इसका विस्तार होने लगा. इसी राज्य से अहिंसा और भाईचारे का संदेश पूरी दुनिया में गया और जैन-बौद्ध धर्म के प्रति आम लोगों का आकर्षण का केंद्र बनता चल गया. दरअसल, यह सारे कार्य हजारों वर्षों पहले बौद्ध धर्म और जैन धर्म के संस्थापक भगवान बुद्ध और भगवान महावीर के नेतृ्त्व में हुआ. इन सब विरासत को संजोय रखने के लिए बिहार एक अलग धार्मिक महत्व रखता है.
यह भी पढ़ें: Top News: पीएम मोदी दो दिवसीय भूटान दौरे पर, कुछ घंटों में होगा IPL 2024 का आगाज; होली पर DMRC का शेड्यूल जारी