Bihar News : बिहार और गुरुग्राम पुलिस ने 2 लाख का इनामी गैंगस्टर को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया. उसके ऊपर वसूली समेत 32 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे.
Bihar News : गुरुग्राम और बिहार पुलिस मिलकर शुक्रवार की सुबह बार गुर्जर गांव में हुई मुठभेड़ में 2 लाख रुपये का इनामी मोस्टवांटेड सरोज रॉय मारा गया. आरोपी पर बिहार पुलिस ने 2 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था. वहीं, इस मुठभेड़ में बिहार पुलिस का एक कांस्टेबल भी घायल हो गया और उसको तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. बता दें कि सरोज रॉय के खिलाफ बिहार सीतामढ़ी थाने में विधायक से रंगदारी के मामले में केस दर्ज हुआ था. मुख्य आरोपी का एनकाउंटर होने के बाद उसका साथी भागने में सफल रहा लेकिन पुलिस की तरफ से पकड़ने का प्रयास जारी है.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने किया ढेर
सरोज रॉय (26) पर बिहार में जबरन वसूली समेत 32 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे. इसके बाद भी गैंगस्टर कथित तौर पर ग्रुरुग्राम में एक अपराध की योजना बना रहा था लेकिन खबर मिलने के बाद क्राइम यूनिट, मानेसर और बिहार की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया. पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ सुबह करीब 4 बजे गुर्जर गांव के पास हुई. यह दोनों पक्षों के बीच फायरिंग तब शुरू जब एक साथ बाइक पर जा रहा था और पुलिस ने उससे रुकने बोला और उसने गोली चला दी. वहीं, जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर को मार गिराया और उसका एक साथी भाग निकला.
रंगदारी नहीं देने पर व्यापारी को मारा
गोली लगने के बाद गैंगस्टर को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गैंगस्टर ने जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक पंकज मिश्रा से रंगदारी मांगी और इस मामले में उसके खिलाफ बिहार सीतामढ़ी थाने में केस दर्ज किया गया था. इसके बाद बिहार पुलिस ने दिल्ली और गुरुग्राम में डेरा डाल दिया था जहां पर उसके करीबी रिश्तेदार रहते हैं. इससे पहले गैंगस्टर ने रंगदारी नहीं मिलने पर एक व्यापारी को मौत घाट उतार दिया. सुर्खियों में आने के बाद गैंगस्टर ने आधा दर्जन से ज्यादा व्यापारियों को धमकाना शुरू कर दिया और उनसे रंगदारी मांगने लगा. इसके बाद ही पुलिस ने 50 हजार रुपये इनाम घोषित किया और जब वह नहीं गया तो राशि बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी गई.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में एक प्राइवेट स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, स्टूडेंट्स को भेजा घर; मची अफरा-तफरी!