पटना में पुलिस ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया और पानी की बौछार छोड़ी. कन्हैया के नेतृत्व में हजारों कांग्रेसी बेरोजगारी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने जा रहे थे.
पटना में पुलिस ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया और पानी की बौछार छोड़ी. कन्हैया के नेतृत्व में हजारों कांग्रेसी बेरोजगारी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने जा रहे थे. पुलिस ने जब कार्यकर्ताओं को रास्ते में रोका तो कांग्रेसी उग्र हो गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई. इसके बाद हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में कई कांग्रेसी घायल हो गए. पुलिस ने कन्हैया कुमार को हिरासत में ले लिया है.
नीतीश सरकार पर जमकर बोला हमला, कहा- हर सरकार युवाओं को छल रही
हजारों कांग्रेसी नीतीश कुमार से राज्य के युवाओं के लिए नौकरी की मांग कर रहे थे. इस मौके पर कन्हैया कुमार ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में गरीबी चरम पर है. बिहार में कई सरकारें आईं, लेकिन युवाओं को रोजगार देने के वादे पूरे नहीं हुए. इसीलिए पलायन और बेरोजगारी के मुद्दे पर अब सीएम नीतीश कुमार की चुप्पी नहीं चलेगी. सीएम को इसका जवाब देना ही होगा.
उन्होंने कहा कि यह केवल कांग्रेस का मुद्दा नहीं है, बल्कि हर उस युवा का मुद्दा है जो रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की कि वे पलायन के कारणों को गंभीरता से लें और इस समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाएं. कन्हैया कुमार ने कहा कि पिछले 11 सालों से मोदी सरकार और 20 सालों से नीतीश कुमार की सरकार है, इसलिए उन्हें जवाबदेही निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का आंदोलन चुनावी लाभ के लिए नहीं है, बल्कि युवाओं के भविष्य के लिए है. चुनाव आते-जाते रहेंगे, लेकिन हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता युवाओं के साथ बनी रहेगी.
बेरोजगारी के मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी पार्टी
मार्च के दौरान कन्हैया सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया. कन्हैया ने कहा कि बेरोजगारी के मुद्दे पर अब उनकी पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है. युवाओं की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि हर सरकार ने युवाओं को छला. उनके भविष्य से खिलवाड़ किया. नतीजा ये हुआ कि युवाओं को अपना राज्य और घर परिवार छोड़कर दूसरे प्रदेशों में नौकरी करना पड़ा. उधर मार्च में शामिल होने पहुंचे सचिन पायलट ने भी नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और नीतीश सरकार में युवा नौकरी को लेकर परेशान है. युवा सालों से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन रिक्तियां नहीं आ रही हैं. जो आ भी रही हैं, उसमें भ्रष्टाचार का बोलबाला है.
ये भी पढ़ेंः काशी के 50वें दौरे पर पीएम मोदी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम; पूर्वांचल को दी 3884 करोड़ रुपये की सौगात