Chapra News : एक झोलाछाप डॉक्टर ने यूट्यूब से देखकर किशोर के पेट का ऑपरेशन कर दिया और किशोर की मौत हो गई.
Chapra News : बिहार का झोलाछाप डॉक्टरों से गहरा नाता रहा है. कभी टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर ऑपरेशन कर देते हैं तो कभी गलत इंजेक्शन से मरीज की जान चली जाती है. ताजा मामला सारण जिले के मढ़ौरा से सामने आ रहा है, जहां एक झोलाछाप डॉक्टर ने यूट्यूब से देखकर किशोर के पेट का ऑपरेशन कर दिया और किशोर की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया, लेकिन डॉक्टर क्लीनिक बन्द कर फरार हो गया.
बिना अनुमति के किशोर का कर दिया ऑपरेशन
घटना शुक्रवार की देर रात गरखा थाना क्षेत्र के धर्मबागी बाजार स्थिति गणपति सेवा सदन की है. मृतक किशोर की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर गांव निवासी गोलू साह (15वर्ष) पिता चंदन शाह के रूप में गई है. मृतक के पिता चन्दन साह ने बताया कि उनके बेटे को उल्टी और पेटदर्द की शिकायत थी, जिसके बाद उन्होंने उसे इलाज के लिए गणपति सेवा सदन अस्पताल में भर्ती करवाया. हैरानी की बात तो यह है कि डॉक्टर ने बिना परिजनों को बताए और बिना अनुमति के किशोर का ऑपरेशन कर दिया.
ऑपरेशन के दौरान बिगड़ गई हालत
परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक मोबाइल पर यूट्यूब देखकर आपरेशन कर रहा था. इस दौरान मृतक के पिता को डॉक्टर ने अपने कंपाउंडर के साथ डीजल लाने के लिए भेज दिया था. मृतक के पिता का यह भी कहना है कि इलाज के नाम पर हम से मोटी रकम भी वसूली गई है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान अचानक मेरे बेटे की हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया.
फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार
हालांकि, मौत के बाद किशोर के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की और किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने मामले को लेकर कहा कि इस बात जांच की जा रही है कि कितने दिनों से यह फर्जी क्लीनिक चला रहा था. भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके लिए जिलाधिकारी के साथ मीटिंग करके ऐसे फर्जी चिकित्सकों और क्लीनिकों की पहचान की जा रही है. वहीं, पुलिस ने इस घटना के अभियुक्त फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें : Surat Stone Pelting News : सूरत में गणेश पंडाल पर किया गया पथराव, हिरासत में लिए गए 32 लोग