Bihar News : 15 नवंबर को फंटूश कुमार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद घायल को पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
18 November, 2024
Bihar News : बिहार की राजधानी पटना में गोली लगने के बाद एक घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद शव का पोस्टमार्ट्म किया गया और कुछ दिन बाद पता चला कि शव की एक आंख गायब है. वहीं, अस्पताल ने आंख कुतरने के लिए चूहे को जिम्मेदार ठहराया. आंख निकलने की सूचना जब परिजनों को मिली तो उन्होंने इस पर गड़बड़ी की आशंका जताई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच करते हुए रविवार को लापरवाही के लिए दो नर्सों को सस्पेंड कर दिया.
इलाज के दौरान घायल ने तोड़ा दम
15 नवंबर को फंटूश कुमार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद घायल को पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन घायल ने इलाज के दौरान शुक्रवार को दम तोड़ दिया. इसके बाद फंटूश कुमार के शव को आईसीयू में रखा गया क्योंकि रात के समय पोस्टमार्टम नहीं किया जाता है. फिर शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया और जब शव को परिजनों को सौंपा गया तो पता चला कि बॉडी के शरीर से एक आंख गायब है, जिसके बाद हंगामा मच गया.
दो नर्सों को किया गया सस्पेंड
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधन को ध्यान में आया है कि वहां जिन नर्सज ड्यूटी पर थी उनका प्रथम दृश्य दोष ध्यान में आया है जिसके लिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है और आगे की जांच अस्पताल प्रशासन द्वारा की जा रही है. फिलहाल मंत्री ने नर्सों के कथित तौर पर लापरवाही के बारे में पूरी तरह से बताने पर इन्कार कर दिया. साथ ही कहा कि अभी मेडिकल टीम और पुलिस की जांच पूरी होने दीजिए.
यह भी पढ़ें- जानें कौन है रघुविंदर शौकीन? जिनपर केजरीवाल ने लगाया दांव, कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद लिया फैसला