Sharda Sinha Health Update: बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती किया गया है.
Sharda Sinha Health Update: बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती किया गया है. शारदा सिन्हा को फिलहाल लाइफ सपोर्ट सिस्टम रखा गया है. अस्पताल के ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट में उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी, लेकिन शनिवार को ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. शारदा सिन्हा को मल्टीपल मायलोमा है जो कि कैंसर का ही एक रूप है. मल्टीपल मायलोमा रीढ़ की हड्डी (Bone Marrow) को प्रभावित करता है.
एम्स ने जारी किया अपडेट
एम्स ने शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट जारी किया है. एम्स पीआरओ ने बताया कि अभी उनकी हालत स्थिर है, लेकिन लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं. शारदा सिन्हा की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें रविवार को वेंटिलेटर पर रखा गया था. वहीं, शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा ने बताया कि उनकी मां की तबीयत अभी ठीक है और वो ऑक्सीजन सपोर्ट पर ICU में हैं. शारदा सिन्हा को आइसोलेशन पर रखा गया है.
दुआओं का दौर शुरू
वहीं, शारदा सिन्हा के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया. उनके चाहने वाले उनके लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं. बिहार के गोपालगंज में बाजाब्ता मंदिरों में उनके लिए पूजा अर्चना और महामृत्युंजय जाप किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी लोग उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
कौन है शारदा सिन्हा
शारदा सिन्हा बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका हैं. साल 1980 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. शारदा सिन्हा को लोग मैथिली और भोजपुरी गानों के लिए जानते हैं. शारदा सिन्हा ने सलमान खान-भाग्यश्री की फिल्म मैंने प्यार किया के लिए गाना गाया था, जो कि आज भी लोगों की जुबान पर हैं. ‘कहे तोसे सजना तोहरी सजनिया’ यह गाना युवाओं की पहली पसंद बन गई थी. हम आपके हैं कौन फिल्म का ‘बाबुल जो तूने सिखाया’ गान भी शारद सिन्हा ने गाया है, जो कि आज भी काफी लोकप्रिय है. शारदा सिन्हा के ‘विवाह गीत’ और ‘छठ गीत’ सबसे ज्यादा मशहूर हैं. साल 1991 में पद्मश्री और 2018 में पद्म भूषण से भी उन्हें सम्मानित किया गया है.
यह भी पढ़ें : UPPCL : यूपी के लोगों को अब 24 घंटे मिलेगी बिजली, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा आदेश