रोहतास जिले में शुक्रवार को छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई. दोनों गुटों के छात्रों में काफी दोस्ती थी. सभी कक्षा 10 में पढ़ते थे.
MURDER: रोहतास जिले में शुक्रवार को छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई. दोनों गुटों के छात्रों में काफी दोस्ती थी. सभी कक्षा 10 में पढ़ते थे. मारपीट के बाद एक गुट के छात्रों ने अपने ही सहपाठी दूसरे गुट के छात्र को गोली मार दी,जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि गोलीबारी में एक लड़का घायल हो गया. पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि 10वीं क्लास के छात्र अमित कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोपी सहपाठी को हिरासत में लिया गया है .
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई. छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घायल संजीत की हालत स्थिर बताई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. अपने सहपाठियों पर गोली चलाने वाले नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया गया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.घटना की जांच की जा रही है. पुलिस अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ेंः डिप्टी CM की कार को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस; कई थानों में आया मेल